इस्तीफे की खबरों को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया अफवाह, कहा- योद्धा हूं, 5 साल चलेगी कांग्रेस सरकार
Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के सामने आकर अपने इस्तीफा देने की खबरों का खंडन किया है। मीडिया में उनके इस्तीफे की खबरें चलने पर सुक्खू का पहला बयान सामने आया है। सीएम ने इस्तीफा देने की बात पर कहा कि यह सब अफवाहें है। मैंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है और न ही किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह खबरें बीजेपी का प्रोपेगेंडा हैं।
विक्रमादित्य सिंह से बात करेंगे
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं योद्धा हूं और संघर्ष करना जानता हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार स्थिर है और वह अपने पांच साल पूरे करेगी। दरअसल, यह खबरें आ रही थीं कि सुक्खू ने इस्तीफा दे दिया है और आज शाम कांग्रेस पर्यवेक्षक दल की बैठक है। इससे पहले हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सरकार पर विधायकों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया था। सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे पर कहा कि उनकी कुछ शिकायतें है, जिन्हें सुनकर उन्हें संतुष्ट कर दिया जाएगा।
सियासी संकट के बीच बजट पारित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सियासी उठापटक के बीच बजट सत्र हुआ। कांग्रेस के बागी विधायकों ने सत्र की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, विपक्ष ने कार्यवाही से वॉकऑउट कर दिया। जिसके बाद सरकार ने बजट पारित कर दिया। यहां बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरुआत होने पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 15 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया था।
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
आज सुबह कांग्रेस संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में जनादेश के साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे। सुबह बजट सत्र में बीजेपी के 15 विधयाकों को निष्कासित करने के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। वहीं, हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संकट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस जो चाहे अन्याय करें, उसे कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग किसी बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे कांग्रेस में अपमानित किया’; Vikramaditya Singh कौन हैं, मंत्री पद छोड़ा, पिता वीरभद्र को याद करके रोए