देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, महिला दिवस पर केंद्र ने उज्जवला योजना सब्सिडी की बढ़ाई सीमा
PM Ujjwala Yojana Subsidy : केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर देश के 10 करोड़ परिवार को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने अगले एक साल तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी की सीमा बढ़ा दी। मोदी कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर घोषणा की।
केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 300 रुपये सब्सिडी मिलती थी, जिसे अगले एक साल तक बढ़ा दी गई है। पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 4% बढ़ा DA, इस दिन से होगा लागू
कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी
मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। देश के 10 करोड़ परिवार को इसका लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर मिलता है। अब उनकी सब्सिडी अगले एक साल तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कौन हैं अरविंद राजभर? जो NDA से घोसी सीट पर लड़ेंगे चुनाव
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुई घोषणा
आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले सरकार ने महिलाओं को तोहफा देने का ऐलान किया। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। अब यह सिलसिला अगले एक साल तक जारी रहेगा।