साइक्लोन फेंगल का कहर! एटीएम में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, पानी में तैरता मिला शव
Cyclone Fangal: साइक्लोन फेंगल ने चेन्नई में तबाही मचा दी है। इसका एक खतरनाक मंजर चेन्नई के मंनाडी में देखने को मिला है। चेन्नई पुलिस में बताया कि इस इलाके के एक एटीएम के पास एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। व्यक्ति का बेजान शरीर बाढ़ के पानी में तैरता हुआ पाया गया, क्योंकि उसने एटीएम मशीन की ओर जाने वाली सीढ़ी को पकड़ रखा था। बता दें कि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें व्यक्ति के बेजान शरीर को देखा जा सकता है।
लोगों ने की बचाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि आप पास के कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को बचाने का भी प्रयास किया। उन्होंने लकड़ी के डंडे से शरीर को दबाया, लेकिन व्यक्ति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। इसके बाद उन्होंने बाढ़ के पानी से शरीर को बाहर निकाला। आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल के आने की जानकारी दी थी, जिसके तहत चेन्नई एयरपोर्ट ने आज शाम 7:00 बजे तक अपने ऑपरेशन को रोक दिया था।
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में तूफान श्रीलंका के तट से गुजरा, जिसके कारण छह बच्चों सहित 12 से अधिक लोग घायल हुए। इसके साथ ही चेन्नई शहर के कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण जलभराव की सूचना मिली। भारतीय मौसम विभाग या आईएमडी ने तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 1 दिसंबर को भारी बारिश की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक भी येलो अलर्ट पर रहेंगे।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि चक्रवाती तूफान आज रात तट को पार करेगा। इसके साथ ही चेन्नई निगम आयुक्त ने कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और अन्य जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ संपर्क बनाए रखा है, ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके।
यह भी पढ़ें- कुक के लिए बनाया मास्टरशेफ लेवल का CV, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल