आधार कार्ड और मास्क्ड आधार कार्ड में क्या है अंतर, जानिए क्यों है जरूरी और कैसे करें डाउनलोड
Masked Aadhar Card: आधार कार्ड इन दिनों सबसे जरूर डाक्यूमेंट में से एक है। बैंक अकाउंट खुलवाना हो या कॉलेज में एडमिशन करवाना है। आधार कार्ड को आईडी कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अब सभी सरकारी काम के लिए आधार कार्ड का एक वर्जन यानी मास्क्ड आधार कार्ड का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इस आम जन की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
पहले जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड
मास्क्ड आधार कार्ड आधार का ही रूप होता है। ये किसी भी व्यक्ति के पहचान पत्र के लिए जारी किए गए 12 नंबर वालों UIDAI संख्या में से 8 नंबर को छुपा देता है। इसे लोगों की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे भी आधार कार्ड की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन नंबर ना दिखने की वजह से किसी की भी डिटेल्स को आसानी से एक्सेस करना मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें: बिजनेस शुरू करने का है प्लान? घर बैठे बनाएं कंपनी, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस
मास्क आधार के लिए स्पेशल प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं
मास्क आधार कार्ड के लिए किसी विशेष वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे भी आप uidai के ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं। ये भी रेगुलर आधार जितना ही वैलिड है।
मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
- इसके लिए आफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
- अब डाउनलोड आधार सेक्शन में जाकर 'माय आधार' ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- आधार कार्ड नंबर डालकर, कैप्चा फिर करें और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी वेरिफाई करें।
- अब डाउनलोड का ऑप्शन खुल जाएगा, जिसके जरिए आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे पूछा जाएगी कि आप मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं कि नहीं।
- हां, पर डाउनलोड करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि, ये पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड होगा, जो कि लॉक होगा।
- इस लॉक को खोलने के लिए अपने नाम के चार वर्ड अपरकेस में फिल करने होंगे और डीओबी फॉर्मेट में डीओबी डालनी होगी।
- मास्क्ड आधार को उन जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां आपका डॉक्यूमेंट आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।