स्कूल-हाॅस्पिटल के बाद अब गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस को मिला ईमेल
Home Ministry Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूल-हाॅस्पिटल के बाद गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस को ये धमकी मेल के जरिए भेजी गई। यह धमकी भरा मेल दिल्ली पुलिस के नाॅर्थ ब्लाॅक स्थित कंट्रोल रूम को मिला। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस डाॅग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और सघन तलाशी ली।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद डीएफएस को काॅल किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। तलाशी अभियान जारी है। वहीं दिल्ली फायर सर्विस विभाग ने बताया कि नई दिल्ली इलाके में स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में बम की धमकी वाला मेल मिला था। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई।
पहले मिल चुकी स्कूल-हाॅस्पिटल को उड़ाने की धमकी
बता दें कि इससे पहले देश के 8 एयरपोर्ट और दिल्ली के 8 हाॅस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद देशभर में पब्लिक प्लेसेज पर सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर की 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले में गृह मंत्रालय ने आईबी को निर्देश देकर जांच करने को कहा था।
आईबी की जांच में सामने आया था कि पुलिस को धमकी भरा ई-मेल हंगरी के बुडापेस्ट से भेजा गया था। मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि ईमेल का आईपी एड्रेस हंगरी के बुडापेस्ट का पाया गया। वहीं ईमेल भेजने वाले ने मेल डाॅट आरयू सर्वर का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ेंः Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; तलाशी में कुछ नहीं मिला, जांच जारी
ये भी पढ़ेंः Russia से आया स्कूलों में बम होने का मेल! करीब 100 स्कूल करने पड़े बंद, Top Updates