इजराइल-ईरान के बीच युद्ध के डर से Air India भी परेशान, यात्रियों के लिए जारी किया बड़ा मैसेज
Air India On Iran-Israel Conflit : ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में हमास के मुखिया की मौत होने के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। ईरान ने सीधे शब्दों में इसका बदला लेने की कसम खाई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही दुनिया एक और युद्ध की आग में झुलसने वाली है। भीषण लड़ाई की इस आशंका से भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया भी परेशान है। हालात को देखते हुए उसने एक बड़ा फैसला उठाया है और अपने यात्रियों के लिए काफी अहम संदेश जारी किया है।
एयर इंडिया ने उठाया है ये कदम
दरअसल, ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव से और वहां के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है। तेल अवीव के लिए उड़ानें रोकने का फैसला सबसे पहले 2 अगस्त को लिया गया था और आज यानी शुक्रवार से कंपनी अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने वाली थी। लेकिन, आज एयर इंडिया ने कहा कि तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स का संचालन इस संबंध में अगला नोटिस जारी होने तक शुरू नहीं किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मिडिल ईस्ट में हालात का हवाला दिया है।
मामले पर क्या बोली एयर इंडिया
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिन लोगों की तेल अवीव के लिए और वहां से फ्लाइट्स की कन्फर्म बुकिंग थी उन्हें फुल रिफंड की पेशकश की जा रही है। हमारे मेहमानों और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। बता दें कि इसी साल एयर इंडिया ने थोड़े-थोड़े समय के लिए तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स को कई बार सस्पेंड कर चुकी है। करीब 5 महीने के बाद एयर इंडिया ने इजराइली शहर तेल अवीव के लिए सेवाओं को फिर से शुरू करने की सिफारिश की थी।
ये भी पढ़ें: किस तरह दोस्त से दुश्मन बन गए ईरान और इजराइल? 1979 में बदल गई थी तस्वीर
ये भी पढ़ें: क्या होता है Megaquake? 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद जापान ने जारी की वॉर्निंग
लंबे समय से तनावपूर्ण हैं हालात
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने तेल अवीव पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही एयर इंडिया ने इस इजराइली शहर के लिए अपनी सेवाओं को रोक दिया था। उल्लेखनीय है कि इजराइल का विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ-साथ ईरान के साथ भी विवाद चल रहा है। बीते दिनों ही हिजबुल्ला ने इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट बरसाए थे। हमास के साथ शुरू हुई इजराइल की यह लड़ाई अब बड़े स्तर पर क्षेत्रीय युद्ध में बदलती दिखाई दे रही है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: ईरान ने क्यों खाई इजराइल को खत्म करने की कसम, किसकी सेना ज्यादा ताकतवर?
ये भी पढ़ें: आखिर कितनी खूंखार है ईरान की स्पेशल फोर्स? किस बात से घबराया है इजराइल?