'एक पैसेंजर जिंदा नहीं बचेगा अगर...'; Akasa एयरलाइंस की फ्लाइट में हड़कंप, श्रीनगर जा रहा था विमान
Srinagar Flight Delayed due to Passenger: मुंबई से श्रीनगर जाने के लिए फ्लाइट टेकऑफ होने वाली थी। अचानक विमान के अंदर अफरा तफरी मच गई। एक पैसेंजर बोला कि यह फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएगी। अगर उड़ान भरी तो एक भी पैसेंजर जिंदा नहीं बचेगा। इतना सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट की उड़ान रोकी गई।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है। अभी भी उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, इसलिए वह फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट के मेडिकल स्टाफ ने उसका चैकअप किया। सिक्योरिटी ने उसके सामान की चैकिंग की। बम और डॉग स्कवाड ने विमान को कोना-कोना खंगाला। करीब 90 मिनट चली चैकिंग के बाद विमान को उड़ान भरने की परमिशन दी गई।
व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी देना), 353(1)(बी) (जनता में भय या चिंता पैदा करने के इरादे से किए गए कार्य) और 125 (मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लापरवाह कार्य) के तहत FIR दर्ज की गई और उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उसके परिजनों को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:‘लॉरेंस बिश्नोई हमें मार देगा…’; अभिनव अरोड़ा को मिली धमकी, मां का दावा- परिवार की जान को खतरा
बोर्डिंग के समय अधिकारी से कही बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ मलिक के रूप में हुई है। उसने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) से श्रीनगर जाने के लिए अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP 1637 में सवार होना था। वह एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन उसके एक बयान के कारण फ्लाइट रोकनी पड़ी। शिकायतकर्ता CISF सब-इंस्पेक्टर मणिशंकर शत्रुघ्न राय हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गेट नंबर 28 पर बोर्डिंग गेट ऑफिसर के रूप में तैनात थे।
एयरलाइन कर्मचारी ने उन्हें फोन करके बताया कि फ्लाइट की बोर्डिंग शुरू होने वाली है और बोर्डिंग गेट पर दरवाजा खोला जाना चाहिए। दरवाजा खोलने के बाद मोहम्मद यूसुफ मलिक उनके पास आए और फुसफुसाकर कुछ ऐसा कहा, जो सुनाई नहीं दिया। मलिक फिर पीछे से आए और फिर से बोलने की कोशिश की, जिससे राय ने सीधे उनसे पूछा कि वह क्या कहना चाहते हैं तो धमकी भरे लहजे में मोहम्मद ने कहा कि यह फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएगी और कोई नहीं बचेगा। इतना सुनते ही उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी को अलर्ट किया। CISF ने मलिक को कस्टडी में लिया और उसकी तलाशी ली। उसके सामान की चैकिंग की और उससे इस बयान के बारे में पूछताछ की।
यह भी पढ़ें:8 करोड़ के लिए ‘कातिल’ बनी बीवी का असली सच? 840KM दूर जलाई लाश, जानें कैसे रची साजिश
व्यक्ति से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
शत्रुघ्न राय ने बताया कि मलिक ने सवाल का जवाब दिया। उसने कहा कि वह 'काले जादू' के प्रभाव में था, जिससे वह काफी उदास महसूस कर रहा था। तलाशी लेने पर उससे या उसके बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन मलिक की सांसों को देखते हुए एयरपोट के मेडिकल स्टाफ को बुलाकर उसका चैकअप कराया गया तो उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला। इस दौरान विमान की तलाशी भी ली गई। पैसेंजरों का सामान भी चैक किया गया। जांच पूरी कर लेने के बाद फ्लाइट टेकऑफ हुई।
यह भी पढ़ें:हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट