CAA पर असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा, CM योगी बोले-ऐतिहासिक फैसला
Asaduddin Owaisi on CAA: सीएए लागू होने के बाद देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए लागे होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए। पहले इलेक्शन सीजन आएगा फिर सीएए नियम आएंगे। ओवैसी ने आगे कहा कि सीएए विभाजनकारी अधिनियम है और यह आरएसएस के नाथूराम गोडसे की सोच पर आधारित है, जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित या सताए गए व्यक्ति को उसके धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर नागरिकता नहीं देनी चाहिए।
अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता
सोमवार शाम को केंद्र सरकार ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है। सीएए लागे होने के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी। नागरिकता पाने वालों में हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी धर्म के लोग शामिल होंगे।
सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक फैसला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जताया। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। सीएम योगी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कानून मानवता के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सम्मान वापस लौटेगा।
ये भी पढ़ें: गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी पर सरकार ने क्यों लगाया बैन? स्वास्थ्य मंत्री ने बताए रंग के नुकसान
विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरा
CAA लागू होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस अधिसूचना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक और प्रतिबद्धता पूरी की है। वहीं, दूसरी तरफ सीएए पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को चुनाव से पहले ही लागू क्यों किया?