Atul Subhash की पत्नी की मां और भाई घर से भागे, निकिता के चाचा बोले-हर सवाल का जवाब देंगे
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष सुसाइड मामले में जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस बुधवार रात को जौनपुर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंजीनियर की पत्नी निकिता की मां निशा और भाई अनुराग घर से निकल गए। इस दौरान पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, वे बाइक पर बैठकर निकल गए। बता दें कि इंजीनियर के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस जांच करने के लिए यहां पहुंची थी।
वहीं इस मामले में एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अब तक हमसे संपर्क नहीं किया है। मामले में निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया ने कहा पिछले 3 साल से मुकदमा चल रहा है। अब अचानक क्या हो गया? वीडियो में जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसका जवाब निकिता की ओर से जल्द दे दिया जाएगा। हमें कोर्ट पर भरोसा है। एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच को हर एंगल से समझे जाने की बात कही है।
घर से भागते नजर आए मां-बेटे
देर रात साढ़े 11 बजे मौका देख निशा सिंघानिया और अनुराग घर से भागते नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछे लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इससे पहले बुधवार को मीडियाकर्मी जब निकिता के घर पहुंचे तो निकिता के भाई अनुराग और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से साफ मना कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Atul Subhash Case: गुजारा भत्ता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तय किए 8 नियम, सभी अदालतों को सलाह
बता दें कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया। उनका 24 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो मिला है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने किस प्रकार से पत्नी के झूठे मुकदमों का सामना किया और प्रताड़ना झेली। इस दौरान उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज पर भी आरोप लगाए।
उन्होंने वीडियो में ये भी कहा कि मेरे जैसे लोगों के पैसों से ही ये अदालत, पुलिस और पूरा सिस्टम चलता है। ये लोग मुझे और मेरे परिवार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी परेशान करते हैं।