घर बैठे कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड? मिलती है 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
Ayushman Card Online Apply: देशभर में जनता की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक है लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देना। हालांकि, इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। जानें घर बैठे ऑनलाइन कैसे पाएं आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले pmjay.gov.in साइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के अंदर ABHA-रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर दें और प्रोसेस शुरू करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
- आधार वेरिफाई करने के लिए फोन नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें।
- नाम, उम्र और पैन कार्ड समेत बाकी जानकारी भरकर आगे बढ़ें।
- एप्लीकेशन अप्रूव होने तक इंतजार करें और उसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
- एक बार आवेदन स्वीकार होने के बाद व्यक्ति को फिर से वेबसाइट पर जाना चाहिए।
- अस्पतालों में कैशलेस इलाज पाने के लिए कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
कौन-कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान भारत के तहत लाभ पाने के लिए लोगों का नीचे दी गई चीजों में एलिजिबल होना जरूरी है।
- सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।
- कोई भी परिवार जिसमें 16 साल से ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति न कमाता हो।
- इसके अलावा ऐसे लोग जिनके पास परमानेंट रेजिडेंस नहीं है और इनकम क्राइटेरिया पूरा करते हैं, वे भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन करना जरुरी है जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से हो सकता है। एक बार पोर्टल पर आवेदन दाखिल होने के बाद नागरिकों को मंजूरी के लिए इंतजार करना होगा। अगर आप सही तरीके से आवेदन करते हैं तो आयुष्मान कार्ड अप्रूव होने में मात्र 24 घंटे लगेंगे।
एक बार आवेदन आगे बढ़ने पर नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड और एक रसीद जारी की जाएगी। यह उन्हें देश में पब्लिक या प्राइवेट, सूचीबद्ध अस्पतालों मेंफ्री इलाज पाने की अनुमति देगी।
यह भी पढ़ें: Heat Wave को लेकर IMD का अलर्ट, राजस्थान-MP समेत ये राज्य हो जाएं सावधान