खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

वो खूबसूरत लड़की गिरफ्तार, जिसने हत्यारों तक बांग्लादेशी सांसद को पहुंचाया; गला घोंट चमड़ी उधेड़ी, हड्डियां तोड़ीं

Bangladesh MP Murder Case Latest Update: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी हुई है। उस लड़की को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसने अपने जाल में फंसाकर सांसद को कॉन्ट्रैक्ट किलर्स तक पहुंचाया।
12:49 PM May 24, 2024 IST | Khushbu Goyal
Bangladesh MP Mnwarul Azim Anar Murder Case Accused
Advertisement

Bangladesh MP Murder Case Accused Girl Detained: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार को जिस लड़की ने अपने हुस्न के जाल में फंसाकर कॉन्ट्रैक्टर किलर्स तक पहुंचाया, वह लड़की पकड़ी गई है। लड़की का नाम शिलांती रहमान है और वह सांसद के दोस्त अख्तरुज्जान की प्रेमिका है। CCTV में वहीं सांसद के साथ फ्लैट के अंदर गई थी और उसके साथ जो 2 आदमी थे, वे कॉन्ट्रैक्ट किलर्स थे।

Advertisement

इन दोनों आदमियों की तलाश अब पुलिस को है, क्योंकि वे दोनों ही सांसद के लाश के टुकड़ों को बैग में भरकर ठिकाने लगाने के लिए ले गए हैं। उनका सुराग मिलने पर पुलिस को लाश भी मिल जाएगी। वहीं शिलांती का सुराग पुलिस को बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़े गए कसाई जिहाद हवलदार से पूछताछ में मिला, जिसने सांसद की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। वहीं हत्याकांड का मास्टरमाइंड अख्तरुज्जान है।

यह भी पढ़ें:सड़क पर बिखरी लाशें, खून से सनी चप्पलें-सामान; अंबाला में 7 लोगों की जान लेने वाले हादसे की वजह आई सामने

फ्रॉम अमेरिका वाया ढाका टू कोलकाता कॉन्ट्रैक्ट किलिंग

पश्चिम बंगाल CID के सूत्रों के अनुसार, जिस समय सांसद अनार का मर्डर हुआ। वह कोलकाता में ही थी और 15 मई को जब दोनों हत्यारोपी लाश ठिकाने के लिए निकल गए तो वह सांसद को मारने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर अमानुल्लाह अमान के साथ वापस बांग्लादेश चली गई। शिलांती बांग्लादेश की ही नागरिक है और ढाका की रहने वाली है।

Advertisement

वहीं जिहाद हवलदार को CID की टीम ने बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया था, क्योंकि वह खुलना गांव का रहने वाला है, इसलिए मर्डर करने के बाद वह अपने देश भागने की फिराक में थे। इन दिनों वह मुंबई में रहता है और उसे वारदात अंजाम देने के लिए मुंबई से बुलाया गया था। 2 महीने पहले जिहाद को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का ऑर्डर मिला था और 5 करोड़ की सुपारी में उसका भी हिस्सा है। वह मुंबई से आकर कोलकाता एयरपोर्ट के नजदीक एक होटल में रुका हुआ था।

यह भी पढ़ें:लैंड स्लाइड से 100 लोगों की मौत, लाशें मलबे में दबी मिली; पापुआ न्यू गिनी के एक गांव में हुआ हादसा

12 मई को इंडिया आए थे सांसद अनार

बता दें कि सांसद अनार किसी बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज कराने के लिए 12 मई को इंडिया आए थे। 13 मई की सुबह वे मेडिकल टेस्ट कराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन एक मैसेज उनकी बेटी को आया कि वे दिल्ली में हैं। 2 दिन तक बेटी उनसे संपर्क करती रही, लेकिन फोन नहीं मिलने पर उन्होंने सांसद के साथ इंडिया आए गोपाल विश्वास को फोन किया। जब गोपाल को भी उनका सुराग नहीं मिला तो उसने कोलकाता के बारानगर पुलिस थाने में 18 मई को सांसद के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की तो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें:मां वैष्णो देवी के 7 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में 6 महीने की बच्ची भी शामिल, अंबाला में ट्रक-मिनी बस की टक्कर

Advertisement
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement