बांग्लादेश में कैंसिल होगी 15 अगस्त की छुट्टी? सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, सड़कों पर एडिशनल फोर्स तैनात
Bangladesh National Mourning Day: बांग्लादेश में 15 अगस्त को देश के राष्ट्रपिता शेख मुजीब-उर-रहमान की याद में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाता है। इस दिन यहां सार्वजनिक छुट्टी होती है। लेकिन हो सकता है कि इस बार ये छुट्टी कैंसिल कर दी जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट है कि इस दिन दंगे भड़क सकते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग इस दिन शेख मुजीब-उर-रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तैयारियां कर रही है।
आवामी लीग पार्टी हर साल 15 अगस्त को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाती है। बता दें इस दिन साल 1975 में शेख मुजीब-उर-रहमान और उनके परिवार को मौत के घाट उतार गया था। जिसके बाद से इस दिन राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शेख हसीना ने दिया ये पैगाम
अभी हाल ही में देश में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की थी। इस बार 15 अगस्त को उनकी मौत को पूरे 49 साल हो जाएंगे, जिस पर आवामी लीग बड़ा कार्यक्रम करने की योजना पर काम कर रही है। शेख हसीना भी देश से बाहर हैं और उन्होंने इस बारे में एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपील की है कि 15 अगस्त को लोग गरिमा के साथ शोक दिवस मनाएं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हिंसा में शामिल लोगों की जांच की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘अल्पसंख्यकों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी’, हिंदुओं पर हमले रोकने में नाकामी पर बांग्लादेश की नई सरकार ने मांगी माफी
एडिशन फोर्स को किया गया तैनात
बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय प्रशासन 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाई जाने वाली सार्वजनिक छुट्टी को कैंसिल कर सकता है। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, अनुमान है कि 14 अगस्त को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाए। इससे पहले मंगलवार को अंतरिम सरकार के होम एडवाइजर ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम. सखावत हुसैन ने वेबसाइट से कहा कि छुट्टी के बारे में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमने देश में सुरक्षा के ठोस कदम उठाएं हैं। 15 अगस्त के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: इसे माफ नहीं किया जा सकता… क्या था 1971 का शहीद मेमोरियल? जिसके टूटने पर भड़के शशि थरूर