whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bank Holiday: 12 फरवरी को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? देखिए RBI का अपडेट

Bank Holiday: आरबीआई के नियमों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा त्योहारों के मौके पर क्षेत्रो के हिसाब से बैंकों में छुट्टी होती है। जानिए आज बैंक खुलेंगे या नहीं।
06:30 AM Feb 12, 2025 IST | Shabnaz
bank holiday  12 फरवरी को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे  देखिए rbi का अपडेट

Bank Holiday: संत रविदास की 648वीं जयंती के मौके पर 12 फरवरी 2025 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों ने इस अवसर पर पब्लिक हॉलिडे का भी ऐलान किया गया है। जबकि दिल्ली में सीमित अवकाश की घोषणा की गई है। दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर, स्वतंत्र निकाय (Independent Body) और सार्वजनिक उपक्रमों (Public Undertakings) में छुट्टी रहेगी। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 12 फरवरी, 2025 को दिल्ली में बैंक की छुट्टी के बारे में अपडेट नहीं दिया है। जानिए आज किन राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Advertisement

कहां पर बंद रहेंगे बैंक?

RBI बैंकों में छुट्टियां राज्य के अनुसार रखता है, यानी जिस त्योहार का जिस क्षेत्र ज्यादा महत्व होता है वहां पर छुट्टी रखी जाती है। इसलिए भारत में सभी बैंक 12 फरवरी को बंद नहीं होंगे। जहां पर गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में आज बैंक बंद रहेंगे उसमें हिमाचल प्रदेश और हरियाणा का नाम शामिल है। वहीं, आज स्थानीय चुनावों के लिए मतदान के चलते आइजोल में भी बैंक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद हैं, वहां यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: Public Holiday: दिल्ली में इस दिन पब्लिक हॉलिडे का ऐलान, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

Advertisement

कहां पर हुआ पब्लिक हॉलिडे का ऐलान?

रविदास या रैदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन के एक भारतीय कवि-संत थे। उनकी शिक्षाओं में जाति समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय पर जोर दिया गया। पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों ने रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है। संत रविदास के सम्मान में मोहाली, चंडीगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे कई शहरों में सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे।

Advertisement

Bank Holiday

इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी संत रविदास जयंती पर पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। बुधवार यानी 12 फरवरी 2025 सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक और दूसरे सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड में संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो