Bengaluru: गमलों की फोटो के बीच ऐसा क्या दिखा? पुलिस ने दंपती को डाला सलाखों के पीछे
Couple Posts Plant Photos On Facebook: बेंगलुरु में दंपती को फेसबुक पर पौधों की फोटो डालना महंगा पड़ गया। दरअसल, इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दरअसल, दंपती ने घर की बालकनी में गांजा उगा लिया था। जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत की तो मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार पोस्ट वायरल होने के बाद दंपती ने गांजे के दोनों पौधे कूड़े में फेंक दिए। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वह गांजे की बात से मुकर गए। हालांकि छानबीन में उनके घर से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘अघाड़ी की गाड़ी में पहिए और ब्रेक की कमी’, पीएम मोदी ने MVA का उड़ाया मजाक
बालकनी में सुंदर फूलों के बीच थे गांजे के दो पौधे
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सिक्किम के मूल निवासी सागर गुरुंग और उर्मिला कुमारी के रूप में हुई है। वह बेंगलुरु के एमएसआर नगर में पहली मंजिल पर रहते हैं और ग्राउंड फ्लोर पर एक फास्ट फूड सेंटर चलाते हैं। दरअसल, छानबीन में पता चला कि अपने फेसबुक अकाउंट पर उर्मिला कुमारी ने अपनी बालकनी की एक फोटो डाली। बालकनी में कई सुंदर फूल लगे थे लेकिन इनके बीच में दो गमले गांजे के थे।
रिश्तेदार ने दंपती को बताई उनकी गलती
उर्मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी फोटो काफी वायरल हो गई। फोटो पर आपत्ति जातने वाले और उनके फॉलोअर्स के बीच बहस हो गई। पुलिस के अनुसार दंपती के पास से करीब 54 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। क्या वह गांजा बेचते हैं ? इसकी जांच की जा रही है। उर्मिला ने 18 अक्टूबर को एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की थीं। एक रिश्तेदार के बताने के बाद उन्होंने उन्हें डिलीट किया, फिलहाल दोनों जमानत पर हैं।ये
ये भी पढ़ें: Viral : AI की वजह से चली गई लड़की की नौकरी, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास