Bengaluru: गर्लफ्रेंड का आपत्तिजनक वीडियो बना ठगे 2.5 करोड़, मांग रहा था ये चीज..., कहानी में आया ट्विस्ट
Bengaluru: बेंगलुरु में एक युवती को उसके बचपन के प्यार ने धोखा दिया, इतना ही नहीं उससे अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए। हद तो तब हो गई जब वह उसे अब स्पोर्ट्स कार, महंगी घड़ी और अन्य कीमती सामान देने की डिमांड कर रहा था और ऐसा न करने पर उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।
तंग आकर युवती ने ये पूरी कहानी बेंगलुरु पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से करीब 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। अपने और अपने पिता के जिन बैंक अकाउंट में उसने लड़की से पैसें ट्रांसफर करवाए थे उनकी डिटेल खंगाली जा रही है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने ऐसे जुटाए सबूत
जानकारी के अनुसार युवती ने तंग आकर पुलिस को शिकायत की थी। संवेदनशील मामला होने के चलते मामले में जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट और पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा की दो टीमें बनाई गई। फोन सर्विलांस और आरोपी के अकाउंट डिटेल खंगालकर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए। जिसके बाद आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
शादी का झांसा देकर बनाए थे वीडियो, अब कर रहा था ब्लैकमेल
शुरुआती पूछताछ में पहले आारोपी ने पुलिस का सहयोग नहीं किया। हालांकि बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस के अनुसार आरोपी गर्लफ्रेंड का एक निजी वीडियो इंटरनेट पर डालने वाला ही था लेकिन इससे पहले उसे पकड़ लिया गया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ वीडियो बनाए, फिर उन्हीं वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर लंबे समय से पैसे ऐंठ रहा था।
ये भी पढ़ें: Syria में तनाव, वहां रह रहे भारतीयों के लिए मोदी सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी