'घास को छूना है, तो दीजिए 1500 रुपए...' बेंगुलरु की कंपनी ने शुरू किया स्टार्टअप, लोग बोले- सबसे बड़ा घोटाला
Benglauru Cubbon Park Forest Bathing Experience: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित कब्बन पार्क में टहलने के लिए लोगों को 1500 रुपए देने पड़ रहे हैं। लोगों ने इस मामले का सोशल मीडिया पर जिक्र किया है। बेंगलुरु की कंपनी ट्रोव एक्सपीरियंस ने अपनी वेबसाइट पर 'फाॅरेस्ट बाथिंग एक्सपीरिएंस' नामक कैंपेन शुरू किया है। इसका विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। कंपनी ने अपने विज्ञापन में लिखा है कि वनों में हीलिंग पावर होती है।
विज्ञापन में फाॅरेस्ट बाथिंग की टिकट 1500 रुपए बुक कराए जाने का जिक्र है। ऐसे में कंपनी का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह केे कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे फर्जी भी बता रहे हैं।
कंपनी का इवेंट वाला विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल
कंपनी पर वेबसाइट पर बताया गया है कि फाॅरेस्ट बाथिंग एक्सपीरिएंस में पेड़ों को गले लगाने जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। वायरल विज्ञापन के अनुसार 28 अप्रैल को इसे लेकर एक इवेंट होने वाला है। इसके टिकट भी बिक रहे हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर से इसे घोटाला करार दिया है। वहीं कंपनी ने इस एक्सपीरिएंस के बारे में लिखा है कि शहर में हमारा जीवन काफी तनावपूर्ण हो सकता है। प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने के लिए एक समर्पित समय और स्थान ढूंढना और शोर शराबे से मुक्त होना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Babe, wake up! There's a new scam in the market. pic.twitter.com/UO4zrJgiUa
— jolad rotti (@AJayAWhy) April 16, 2024
जापानी परंपरा का काॅन्सेप्ट है फाॅरेस्ट बाथिंग
बता दें कि फाॅरेस्ट बाथिंग का यह काॅन्सेप्ट जापानी परंपरा 'शिनरिन योकू' है। इसके अनुसार लोग भाग-दौड़ भरे जीवन से अलग दुनिया में जीते हैं और प्रकृति के साथ टाइम स्पेंड कर खुद को ताजा महसुस करवाते हैं। ऐसे में इसे लेकर कुछ यूजर्स ने ध्यान दिलाया कि बेंगलुरु का कब्बन पार्क जंगल नहीं है इसमें एंट्री बिल्कुल फ्री है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि कब्बन पार्क में पेड़ों को छूना फ्री है।