होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Video: बिछड़े दोस्तों की मुलाकात भावुक करेगी! 14 साल बाद मिले, पढ़ें अजब दोस्ती की खूबसूरत कहानी

Best Friends Meeting Video Viral: बिछड़े दोस्त 14 साल बाद मिले तो सब भावुक हो गए, उनकी मीटिंग देखकर। दोनों की दोस्ती का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें अजब दोस्ती की गजब और दिलचस्प दिल छू लेने वाली कहानी...
01:59 PM Nov 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
अपने दोस्त के साथ DSP संतोष पटेल
Advertisement

Best Friends Video Viral: दोस्ती का रिश्ता सबसे खूबसूरत और दिल का रिश्ता होता है। पारिवारिक रिश्ते इंसान को भगवान की देन हैं, लेकिन इस रिश्ते को इंसान खुद बनाता है। आज तक दुनिया में दोस्ती के रिश्ते की कई मिसाल देखी होंगी, ऐसी एक मिसाल मध्य प्रदेश में देखने को मिली। 2 दोस्तों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर और दोनों दोस्तों की कहानी सुनकर आंखें भर आएंगी।

Advertisement

बात 14 साल पुरानी है। नौकरी के लिए संघर्ष करने भोपाल आए शख्स की सब्जी वाले ने मुश्किल वक्त में मदद की और जब वही शख्स अपने मकसद में कामयाब हो गया, वह DSP बन गया तो वह अपने दोस्त को तलाशता हुआ उस तक पहुंचा। खुद से उसकी पहचान कराई और गले लगाकर आभार जताया। दोनों की मुलाकात के इन्हीं पलों का वीडियो वायरल हुआ है। आइए वीडियो देखें और जानें उनकी दोस्ती का खूबसूरत किस्सा...

 

Advertisement

दोनों ने एक दूसरे को ऐसे पहचाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के भोपाल में तैनात डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट (DSP) संतोष पटेल शनिवार को अपने 14 साल पुराने दोस्त सब्जी बेचने वाले सलमान खान से मिले। सलमान को जब संतोष ने आवाज लगाई तो पुलिस की गाड़ी देखकर वह घबरा गया। उसने संतोष को सैल्यूट किया और पूछा कि साहब क्या हुआ? लेकिन जब संतोष ने उसे कहा कि मुझे पहचाना तो सलमान ने जवाब दिया कि हां आप अफसर हैं और अकसर सब्जी खरीदने आते थे।

इस पर संतोष ने सलमान को 14 साल पुरानी बात याद दिलाई और फिर संतोष ने सलमान को गले लगा लिया। सलमान ने भी संतोष को होंठ के पास निशान से पहचाना। इस मुलाकात के दौरान दोनों भावुक हो गए थे। संतोष के साथ आए पुलिस कर्मी और मौजूद लोग भी यह मिलन देखकर सभी भावुक हो गए। वीडियो बनाने वाले को संतोष ने दोस्ती का किस्सा भी बताया और कहा कि उन्हें अपने दोस्त पर गर्व है। संतोष ने बताया कि वे सलमान से सब्जी खरीदते थे, लेकिन उन्हें वह अपना लगता था। उसके बारे में उसी से जानने के बाद संतोष को यकीन हुआ कि वह उनका दोस्त सलमान ही है।

यह भी पढ़ें:Video: निकाह कर मामा को बनाया शौहर; पाकिस्तानी लड़की के वीडियो ने मचाई खलबली

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संतोष पटेल ने बताया कि जो मुश्किल वक्त में साथ दो, वही सच्चा दोस्त है। बात 2009-10 की है। वह पन्ना के देवगांव से निकलकर भोपाल मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी करने आया था। पिता शिल्पकार थे, परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। बड़ी बहन की छोटी उम्र में शादी हो गई थी, जबकि वह पढ़ना चाहती थी। पिता से परमिशन लेकर भोपाल आ गया। इंजीनियरिंग कोर्स कर रहा था, साथ-साथ एग्जाम की तैयारी तो पॉकेट मनी रहने-खाने में खत्म हो जाती थी।

पैसा बचाने के लिए लैंप के नीचे पढ़ता था। अकसर खाने के लिए पैसे नहीं बचते थे तो छोटे-मोटे काम करता था। उन्हीं दिनों सलमान खान से दोस्ती हुई। एक दिन खाने के लिए पैसे नहीं थे तो मैंने सलमान से कहा कि सब्जी दे दो तो वह पैसे एक-दो दिन में देगा, लेकिन सलमान ने उसे बैंगन और टमाटर दिए और पैसे भी नहीं लिए। आज अपने 120 मेंबर्स वाले परिवार में पहला ग्रेजुएट हूं, पहला पुलिस अफसर हूं। ग्वालियर के बेहट डिवीजन में बतौर DSP तैनात हूं। जिस दिन से DSP बना हूं, उसी दिन से सलमान को तलाश रहा था, आज तलाश पूरी हुई।

यह भी पढ़ें:BJP नेता और बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल, श्रावस्ती में पुलिसकर्मी ने जानें क्यों पीटा सरेआम?

Open in App
Advertisement
Tags :
aaj ka viral videospecial-newsTrending NewsTrending Video
Advertisement
Advertisement