भगवंत मान को याद आए पुराने दिन, BAG के प्रोडक्शन हाउस से की थी करियर की शुरुआत

Bhagwant Mann News 24 Interview: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।

featuredImage
Bhagwant Mann Interview

Advertisement

Advertisement

Bhagwant Mann News 24 Interview: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कभी कॉमेडियन हुआ करते थे। उन्होंने सफल कॉमेडियन बनने के बाद सियासी सफर शुरू किया था। भगवंत मान सबसे पहले संगरूर लोकसभा से सांसद बने, अब वह पंजाब के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता ने लोकसभा चुनाव के बीच न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया।

पहला सीरियल बीएजी के प्रोडक्शन हाउस में बना

भगवंत मान ने कहा- BAG के साथ मेरा खास रिश्ता रहा है। इसके प्रोडक्शन हाउस से मैंने अपना करियर शुरू किया था। पंजाबी ऑडियो के बाद सीरियल का करियर यहीं से शुरू हुआ था। पंजाबी में कॉमेडी का पहला सीरियल बीएजी के प्रोडक्शन हाउस में ही बना था। ये अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल है। पंजाब के सीएम ने आगे कहा- प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस मालवीय नगर में होता था। हम काफी अच्छे माहौल में काम करते थे। 17 साल की उम्र में मेरा सफर शुरू हुआ। लोगों ने मुझे और मेरे काम को पहचान दी। सीडी और कैसेट धड़ाधड़ बिकते थे। इसमें मैं व्यंग्य करता था।

शायद भगवान ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी

इसके बाद अनुराधा प्रसाद ने कहा- जो आदमी कभी सिस्टम पर व्यंग्य करता था, वो अब खुद सिस्टम में आ गया है। इसे कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा- भगवान ने मेरी ट्रेनिंग करवा दी। भगवान ने शायद स्क्रिप्ट ऐसी लिखी हुई थी कि पहले सिस्टम पर चोट करवानी है, फिर उसी को ठीक करने के लिए जिम्मेदारी देनी है। बहुत अच्छा लगता है कि पंजाब जैसे राज्य का मुझे नेतृत्व करने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें: Exclusive: ‘पंजाब बढ़ेगा तभी देश नंबर 1 बनेगा’, सीएम भगवंत मान का Interview अनुराधा प्रसाद के साथ

Open in App
Tags :