होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

शुभंकर सरकार को बंगाल अध्यक्ष बनाने के मायने क्या? कांग्रेस की रणनीति में बड़ा बदलाव

Shubhankar Sarkar Bengal Congress: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने शुभंकर सरकार की नियुक्ति के साथ ही टीएमसी को संदेश दे दिया है। शुभंकर ने कहा है कि टीएमसी का अनावश्यक विरोध नहीं करेंगे। सहयोगियों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। हालांकि अधीर रंजन चौधरी अभी भी ममता बनर्जी पर निशाना साधे हुए हैं।
10:06 AM Sep 23, 2024 IST | Nandlal Sharma
शुभंकर सरकार को अधीर रंजन चौधरी की जगह बंगाल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। फोटोः @subhankar_cong
Advertisement

Shubhankar Sarkar Bengal Congress: पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। पार्टी ने शुभंकर सरकार को अधीर रंजन चौधरी की जगह कमान सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते ही शुभंकर सरकार ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में वह टीएमसी के साथ कैसे डील करेंगे। लेकिन शुभंकर सरकार की नियुक्ति के बाद बंगाल की राजनीति में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभंकर की नियुक्ति पर अधीर रंजन चौधरी ने भले ही कुछ न कहा हो, लेकिन वह ममता सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं शुभंकर सरकार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये मायने नहीं रखता है कि कौन प्रदेश अध्यक्ष है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः उदय भानु चिब कौन? जो बने यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष, NSUI से की थी राजनीति की शुरुआत

टीएमसी पर चौधरी से अलग स्टैंड

शुभंकर सरकार ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि टीएमसी एक राजनीतिक पार्टी है, अगर राज्य में लोकतंत्र की रक्षा करने में सफल रहती है तो हमें उसका अनावश्यक विरोध करने की आवश्यकता नहीं है। शुभंकर का ये बयान टीएमसी पर अधीर रंजन चौधरी के स्टैंड से अलग है। शुभंकर के शपथ ग्रहण वाले दिन भी अधीर रंजन चौधरी हावड़ा में टीएमसी के खिलाफ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे।

टीएमसी के साथ जाएगी कांग्रेस?

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। लेकिन, पार्टी ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करके 2024 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका दिया। कांग्रेस की कोशिश बंगाल में भी इसी तरह का गठबंधन करने की थी, लेकिन टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया। ममता कांग्रेस को तीन से चार सीटें देने को तैयार थीं, लेकिन टीएमसी ने आरोप लगाया कि अधीर रंजन चौधरी के अड़ियल रवैये की वजह से गठबंधन नहीं हो पाया।

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई, जबकि अधीर रंजन चौधरी अपना चुनाव हार गए। शुभंकर सरकार की नियुक्ति के साथ पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बंगाल में टीएमसी को लेकर अपनी रणनीति बदल रही है। पार्टी का स्टैंड ममता सरकार के खिलाफ सॉफ्ट रह सकता है।

बता दें कि 9 अगस्त के बाद कोलकाता रेप केस मामले में घिरी ममता सरकार के खिलाफ अधीर रंजन चौधरी को छोड़कर कोई नेता मुखर नहीं रहा है। राहुल गांधी ने अपने यूपी दौरे के समय रायबरेली में सवालों को टाल दिया था, हालांकि उन्होंने ट्वीट कर स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाए थे। हालांकि उन्होंने हाथरस, कठुआ और उन्नाव का भी जिक्र किया था। कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को देखें तो ममता के खिलाफ किसी के कोई बयानबाजी नहीं की।

ये भी पढ़ें: हाईकमान से नाराजगी या चुनावी हार… अधीर रंजन चौधरी की बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से क्यों हुई छुट्टी?

अधर में लटका लेफ्ट के साथ रिश्ता

शुभंकर सरकार के टीएमसी का अनावश्यक विरोध न करने के बयान के बड़े मायने हैं। देखना होगा कि पार्टी बंगाल में लेफ्ट के साथ जाती है कि नहीं, 2016 के बाद से दोनों पार्टियों का बंगाल में गठबंधन रहा है, हालांकि लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन को खास सफलता नहीं मिली। अधीर रंजन हमेशा लेफ्ट के साथ गठबंधन के फेवर में रहे हैं, लेकिन शुभंकर के आने के बाद देखना होगा कि पार्टी किसके साथ जाती है।

बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 में होने वाले हैं। शुभंकर सरकार ने कहा कि उनका फोकस बंगाल में कांग्रेस को मजबूत करने पर रहेगा, हालांकि सहयोगियों के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Adhir Ranjan Chaudharymamata banerjeeWest Bengal News
Advertisement
Advertisement