Bihar Politics: बगावती तेवर या चुनावी एजेंडा? KC Tyagi के इस्तीफे की 3 बड़ी वजह!
JDU Leader KC Tyagi resign Latest News Update: बिहार में चुनाव से पहले ही सियासी हलचल तेज होने लगी है। जेडीयू और आरजेडी की रेस में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की एंट्री होने वाली है। मगर इसी बीच केसी त्यागी के इस्तीफे से जेडीयू को तगड़ा झटका लगा है। सालों से नीतीश कुमार का साथ देने वाले केसी त्यागी ने अचानक से प्रवक्ता पद क्यों छोड़ दिया? बेशक केसी त्यागी ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है। मगर इस खबर ने बिहार की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।
जेडीयू से नाराज हैं केसी त्यागी?
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे केसी त्यागी क्या पार्टी से नाराज चल रहे हैं? दरअसल अशोक चौधरी और भूमिहर नेताओं के बीच पिछले कई दिनों से बहस चल रही है। अशोक चौधरी का दावा था कि भूमिहरों ने लोकसभा चुनाव में जेडीयू को समर्थन नहीं दिया था। जेडीयू ने अशोक चौधरी के इस बयान से किनारा कर लिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केसी त्यागी जेडीयू के इस कदम से काफी नाराज थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में क्यों बढ़ रहे हैं वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के मामले? पड़ोसी राज्यों की भी बढ़ी 'टेंशन'
केसी त्यागी ने की पार्टी की मुखालफत
नीतीश सरकार के हर फैसले के साथ डट कर खड़े रहने वाले केसी त्यागी बीते कुछ दिनों से बगावती तेवर दिखाने लगे थे। इंडिया गठबंधन ने इजराइल को हथियार की सप्लाई रोकने का बयान दिया, तो केसी त्यागी ने भी इस पर साइन कर दिया। लेट्रेल एंट्री से लेकर SC/ST आरक्षण पर उन्होंने पार्टी से पूछे बिना बयान जारी कर दिया। खबरों की मानें तो इसे लेकर कई दिनों से केसी त्यागी और जेडीयू में खींचतान चल रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा।
केसी त्यागी के इस्तीफे का दूसरा पहलू
केसी त्यागी के प्रवक्ता पद छोड़ने को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो चुनाव से पहले जेडीयू पार्टी में बड़े फेरबदल करने वाली है। केसी त्यागी का इस्तीफा भी इसी का एक हिस्सा है। मुमकिन है कि आगामी चुनाव में केसी त्यागी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने जहर खाकर दी जान, परिवार के 4 लोगों की भी मौत; क्या है वजह?