बीजेपी की 12वीं लिस्ट में 7 उम्मीदवार कौन? किसे मिला टिकट तो किसका पत्ता हुआ साफ
BJP 12th Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवार की 12वीं लिस्ट जारी की। भाजपा ने चार राज्यों की सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। आइए जानते हैं कि इस सूची में किसे कहां से टिकट मिला तो किसका पत्ता साफ हुआ।
कौन हैं शशांक मणि त्रिपाठी?
बीजेपी ने यूपी की देवरिया सीट से स्थानीय युवा चेहरे पर दांव लगाते हुए शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है, जोकि पार्टी के पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे हैं। सदर तहसील के बैतालपुर में स्थित बरपार गांव के रहने वाले शशांक मणि त्रिपाठी ने दिल्ली से बीटेक और आईएमडी लूसान से एमबीए की डिग्री हासिल की। पार्टी ने इस सीट से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है।
यह भी पढे़ं :सलमान खान के घर पर फायरिंग का एक और Video आया सामने, पलक झपकते ही चलीं 5 गोलियां
कौन हैं ठाकुर विश्वदीप सिंह?
भाजपा ने फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने लगातार तीसरे चुनाव में नए चेहरे पर दांव लगाया है। ठाकुर विश्वदीप सिंह बसपा के टिकट पर 2014 में लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन वे हार गए थे। जिले में उनके कई स्कूल और कॉलेज हैं। उनके पिता ठाकुर ब्रजराज सिंह ने इस सीट से साल 1957 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
कौन हैं अभिजीत दास?
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट में शुमार डायमंड हार्बर सीट पर उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास उर्फ बॉबी को टिकट दिया है। वे 24 परगना के बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बॉबी ने साल 2014 में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थए।
कौन हैं उदयनराजे भोसले?
भाजपा ने महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोसले को चुनावी मैदान में उतारा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले 2019 में अविभाजित एनसीपी से सांसद बने थे, लेकिन वे कुछ ही महीनों में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। उपचुनाव में एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद पार्टी ने 2020 में उदयनराजे भोसले को राज्यसभा भेज दिया।
यह भी पढे़ं : ईरान की मिसाइल का एक झटके में खात्मा, इजरायल ने हवा में ही मार गिराया
कौन हैं कि पंजाब के तीन बीजेपी उम्मीदवार?
भाजपा ने पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को चुनावी मैदान में उतारा है। वे साल 2012 में शिरोमणि अकाली से विधायक भी रह चुके हैं। वहीं, बीजेपी ने होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर उनकी पत्नी अनिता सोम प्रकाश को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं, बठिंडा से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को टिकट मिला है। वे शिरोमणि अकाली दल के नेता सिकंदर सिंह मालूका की बहू हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।