नौशेरा से रविंदर रैना को मिला टिकट, भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, देखें पूरी List
BJP Candidates List : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है। इस बीच भाजपा ने एक और लिस्ट जारी की, जिसमें 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जहां प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सैना को नौशेरा विधानसभा सीट से टिकट मिला तो वहीं राजौरी सीट से विबोध गुप्ता चुनावी ताल ठोकेंगे।
यह भी पढ़ें : श्री माता वैष्णो देवी से भूपिंदर जामवाल लड़ेंगे चुनाव, जानें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
BJP releases the fourth list of 6 candidates for the upcoming J&K Assembly elections.
J&K BJP chief Ravinder Raina to contest from Nowshera. pic.twitter.com/yboXGeJZQG
— ANI (@ANI) September 2, 2024
इस लिस्ट में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
भाजपा की इस लिस्ट में 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट मिला। लाल चौक से ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर और चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें : ‘चीन या पाकिस्तान से नहीं है हुर्रियत’, महबूबा मुफ्ती ने क्यों किया वाजपेयी-आडवाणी का जिक्र?
अबतक 51 प्रत्याशियों के नामों का चुका है ऐलान
भारतीय जनता पार्टी अबतक 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी की पहली लिस्ट 26 अगस्त को जारी हुई थी, जिसमें 15 प्रत्याशियों के नाम थे। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में एक और तीसरी लिस्ट में 29 कैंडिडेट्स को टिकट दिया था। भाजपा की चौथी लिस्ट 2 सितंबर को आई, जिसमें 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।