बच्ची से गंदी चैट और अश्लील हरकतें; मदुरै में BJP पदाधिकारी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
BJP Leader Arrest For Sexual Assault: तमिलनाडु के मदुरै जिले से भाजपा पदाधिकारी MS शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। आरोपी शाह राज्य की भाजपा ईकाई में पदाधिकारी है। उसे यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पर पोक्सो एक्ट की धारा 11(1) (शब्दों का प्रयोग, अश्लीलता दिखाना और बच्चे के शरीर को उजागर करना), 11(4) (यौन उत्पीड़न) और 12 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्ची के पिता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी, जिससे उन्होंने आरोपी शाह पर उनकी बेटी का यौन शोषण करने, अश्लील हरकतें करने और उसके साथ अश्लील चैट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने फोन जब्त करके अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट सेव कर लिए हैं। उसी आधार पर आरोपी को दबोचा गया।
यह भी पढ़ें:100 लोग सोने की खदान में जिंदा दफन, भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मौत, दक्षिण अफ्रीका की Gold Mine में हादसा
बिजनेस ट्रिप के दौरान उठाया बच्ची का फायदा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मदुरै के मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आरोपी शाह के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी और आरोपी शाह एक दूसरे को जानते थे। बच्ची का पिता अपने बिजनेस के सिलसिले अक्सर टूर पर रहता है। इस दौरान ही उनकी पत्नी और शाह के बीच दोस्ती हो गई थी। पिछले कुछ सालों से वे अपनी बेटी को भी साथ ही बाहर ले जाते हैं।
इस दौरान आरोपी शाह ने उसकी बेटी से जान पहचान बना ली। वह उसे खिलाने-घुमाने के बहाने अपने साथ रखने लगा। इसी दौरान उसने फायदा उठाया। बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। पत्नी ने अचानक किसी काम से बेटी से फोन लिया तो उसमें शाह अंकल नाम से चैटबॉक्स खोलने पर चैट पढ़कर वह हैरान रह गई। उसने चैट के बारे में बताया, जिसमें अश्लील मैसेज थे। बेटी को किसी को कुछ न बताने पर बाइक-कार देने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें:रिटायर्ड IAS की पिटाई का वीडियो, जानें क्यों बस कंडक्टर के साथ हुआ था विवाद?
पुलिस ने पहले किया कार्रवाई करने से इनकार
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया गया। फिर पीड़ित ने मदुरै की विशेष अदालत में याचिका दी। जज ने सबूत के तौर पर पीड़िता से आरोपी की चैट पढ़ी और पुलिस को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने पीड़िता का फोन जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया और उसका फोन जब्त करके चैट के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर सेव कर लिए। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।