तेलंगाना के CM की मृत्यु होने पर बीजेपी सांसद ने की पांच लाख रुपये देने की घोषणा, कहा- बेटी की मौत पर देंगे 20 लाख
BJP MP announced 5 lakh if Telangana CM KCR Dies: पांच राज्यों में चुनावी माहौल है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने के लिए हर नामुमकिन कोशिश कर रही है। इसी बीच तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी का एक बयान प्रदेश में विवाद का कारण बन गया। सासंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और बेटी की मौत हो जाती है तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें लाखों रुपये दिए जाएंगे।
तेलंगाना के CM की मृत्यु होने पर देंगे पांच लाख रुपये
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राज्य में सत्ता में लौटने पर गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे रहने वाले लगभग 93 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज दिया जाएगा। सीएम के इसी बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि केसीआर की मृत्यु की स्थिति में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। सांसद ने बीआरएस पार्टी के घोषणापत्र की आलोचना करते कहा कि व्यक्तियों के जीवित रहने पर सहायता प्रदान करने के बजाय केवल मरणोपरांत वित्तीय सहायता का वादा किया गया है।
बेटी की मौत पर देंगे 20 लाख
इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि केसीआर किसी किसान की मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये प्रदान करेंगे, लेकिन एक शर्त है कि किसान की उम्र 55 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसका मतलब है कि रायथु भीम योजना केवल एक युवा व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में ही उपलब्ध होगी। लेकिन बीमार व्यक्ति के लिए कोई आरोग्य बीमा या फसल नुकसान के मामले में फसल बीमा नहीं है। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके और केसीआर के परिवार के सदस्यों पर निशाना साधा, जिनमें उनके बेटे और आईटी मंत्री केटी रामा राव के साथ-साथ बेटी और एमएलसी कविता कल्वाकुंतला भी शामिल थीं। चूंकि बूढ़े व्यक्ति (केसीआर) का समय पहले ही खत्म हो चुका है, हम युवा व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में और अधिक देंगे। अगर केटीआर का निधन हो जाता है तो 10 लाख रुपये दिए जाएंगे और उनकी बेटी की मौत होने पर हम 20 लाख रुपये देंगे।