Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट में CAA और बाबा रामदेव के पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई
Aaj Ki Taza Khabrein: देश-दुनिया में आए दिन कोई न कोई हादसा, घटना, प्रोग्राम, घोषणा आदि होने के बारे में पता चलता है, लेकिन सभी जानकारियां मिलती रहें, ऐसा भी संभव नहीं है। भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां जारी हैं। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का मुद्दा का काफी गरमाया हुआ है। वैसे आज की बड़ी खबर बाबा रामदेव हैं, जिनके पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन से जुड़े विवाद की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) मामले की भी सुनवाई है।
केंद्र सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में CAA पर जवाब दाखिल करेगी। आगामी 8 अप्रैल को इसी मामले में एक एफिडेविट केंद्र सरकार फाइल किया जाएगा और 9 अप्रैल को दोबारा से केस में सुनवाई होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव प्रचार की सरगर्मियां रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में और राजस्थान के कोटपूतली में चुनावी रैलियां करेंगे। JDS नेता एचडी कुमारस्वामी अपने करीबी नेताओं को साथ लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बैठक करने दिल्ली जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
वाराणसी कोर्ट ज्ञानवापी मामले में दर्ज याचिका पर आज सुनवाई होगी। IPL-2024 में आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसके अलावा देश-दुनिया में आज क्या-कुछ हो रहा है, के बारे में पल-पल के अपडेट जानने के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...