Breaking News Live Updates : कर्नाटक में 20 सीट जीतेगी कांग्रेस, CM सिद्धारमैया ने किया दावा
Breaking News Live Updates : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सिरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ आईपीएल 2024 का मुकाबला चल रहा है। यूपीएससी सीएसई का परिणाम घोषित हुआ है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। देश-दुनिया से जुड़ी अच्छी खबरों, घटनाक्रम और कार्यक्रमों से अपडेट्स रहने के लिए News 24 देखते रहिए।
पंजाब में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत
टिकट बंटवारे को लेकर पंजाब भाजपा में पहली बार बगावत सामने आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने सोशल मीडिया X और फेसबुक) से 'मोदी का परिवार' हटा दिया है। सांपला होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। हालांकि, भाजपा ने मंगलवार को यहां से केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को टिकट दे दिया। 2019 में विजय सांपला का टिकट काटकर सोमप्रकाश को दिया गया था, जिससे सांपला नाराज हो गए। सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रह चुके हैं। सांपला ने मोदी का परिवार हटाने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि एक रास्ता बंद होता है भगवान और कई रास्ते खोल देता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सांपला कांग्रेस में जा सकते हैं।
बाहुबली धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या
जौनपुर बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन फानन में गनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। वहीं, आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सिकरारा थाने के रीठी गांव में यह घटना घटी है।
गृह मंत्रालय के दफ्तर में लगी आग से कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर खाक
दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर की दूसरी मंजिल में आग लग गई। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सूचना दी। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दफ्तर के कंप्यूटर और कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
आतिशी का बड़ा आरोप- जल बोर्ड का काम रोकने के लिए LG जिम्मेदार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने जल बोर्ड के कामों को रोकने के लिए एलजी को जिम्मेदार ठहराया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने काम रोकने वाले अफसरों को बढ़ावा दिया है। बार बार बोलने के बाद भी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
EC का बड़ा एक्शन, रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे तक लगा बैन
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी करने के मामले में EC ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। अब रणदीप सुरजेवाला अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवार की एक और लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने झारखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। गोड्डा से दीपिका पांडे सिंह, चतरा से कृष्णा नंद त्रिपाठी और धनबाद से अनुपमा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है।