Delhi: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का तोहफा, रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी
Cabinet Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी। जानकारी के अनुसार करीब 26 किमी लंबे इस कॉरिडोर से दिल्ली-हरियाणा के लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी।
इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय नए स्कूलों को खोलने को भी अपनी मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में मीडिया में बयान देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 'पीएम श्री' योजना को लाया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी स्कूलों को अन्य स्कूलों के लिए एक मॉडल की तरह बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Fake ED अधिकारी का वीडियो वायरल, गुजरात के व्यापारी से ठग लिए 25 लाख
85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी
◆ केंद्रीय कैबिनेट में हुआ फैसला#BigBreaking #CabinetMeeting | Cabinet Meeting pic.twitter.com/twaw0kouUf
— News24 (@news24tvchannel) December 6, 2024
4 साल में पूरा होगा मेट्रो का चौथ फेज
जानकारी के अनुसार रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को पहले इम्प्रूव करेगा। बताया जा रहा है कि कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें इस परियोजना में 6230 करोड़ रुपये की लागत का आंकलन किया गया है। चौथ फेज वर्तमान में रेड लाइन का एक्सटेंशन होगा। इसके सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे और इससे रिठाला, नरेला, बवाना और रोहिणी इलाके में रोजाना सफर करने वाले कई लाख लोगों को फायदा होगा।
शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी
कैबिनेट बैठक के बाद बताया गया कि सभी नए केंद्रीय विद्यालयों की योजना के तहत सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। इस परियोजना में 5872.08 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगी गुडन्यूज! इतनी बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी