CBI का कार्ति चिदंबरम पर शिकंजा, जानें किस मामले में दर्ज हुआ नया मुकदमा
karti Chidambaram News : कांग्रेस सांसद और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे पर गुरुवार को भ्रष्टाचार के एक नए मामले में केस दर्ज किया गया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि यह मामला एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को किए गए कथित संदिग्ध भुगतान से जुड़ा है, जिसे कार्ति पी चिदंबरम और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन द्वारा मैनेज किया जाता है। जांच में पता चला है कि डियाजियो स्कॉटलैंड और सिकोइया कैपिटल ने एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को संदिग्ध तरीके से फंड ट्रांसफर किए थे।
यह भी पढे़ं : कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की बढ़ीं मुश्किलें, क्या है चीनी वीजा से जुड़ा मामला?
जानें क्या है पूरा मामला?
डियाजियो स्कॉटलैंड देश में जॉनी वॉकर व्हिस्की का इंपोर्ट करती थी। यह कंपनी साल 2005 में एक विवाद में फंस गई थी। इस पर आईटीडीसी (ITDC) ने इस कंपनी के ड्यूटी फ्री प्रोडक्ट सेल करने पर रोक लगा दी, जिससे उसे भारी नुकसान पहुंचा। आरोप है कि डियाजियो स्कॉटलैंड ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क साधा और प्रतिबंध हटाने के बदले में एडवांटेज स्ट्रैटेजिक प्राइवेट लिमिटेड (ASPL) को 15,000 अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए।
यह भी पढे़ं : INX Media Case: पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
2018 में भी अरेस्ट हुए थे कार्ति चिदंबरम
आपको बता दें कि साल 2018 में INX मीडिया मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया था। बाद में जांच एजेंसी सीबीआई ने उनके पिता पी चिदंबरम को भी अरेस्ट किया था। अब सीबीआई का कहना है कि अब नए मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।