whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में अब इस दिन होगा मेयर चुनाव, HC के फैसले के बाद नया नोटिफिकेशन जारी

Chandigarh Mayor Election Date : चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया। अब मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी को वोटिंग होगी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की नई तारीख जारी की गई।
09:16 PM Jan 21, 2025 IST | Deepak Pandey
चंडीगढ़ में अब इस दिन होगा मेयर चुनाव  hc के फैसले के बाद नया नोटिफिकेशन जारी
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान।

Chandigarh Mayor Election Date : चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद डीसी निशांत यादव ने नया नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी का दिन तय किया गया है। अब मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार दोबारा नॉमिनेशन फाइल करेंगे।

Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव 30 जनवरी को होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, मेयर चुनाव के लिए 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले ही अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला तो हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, प्रशासन से क्यों मांगा जवाब?

Advertisement

BJP ने पहले ही घोषित कर दिए हैं उम्मीदवार

Advertisement

भाजपा ने हरप्रीत कौर बबला को मेयर चुनाव में उतारा है, जबकि बिमला दुबे को सीनियर डिप्टी मेयर और लखबीर सिंह बिल्लू को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। सभी उम्मीदवारों ने पहले ही पर्चा दाखिल कर दिए थे, लेकिन उन्हें दोबारा नामांकन दाखिल करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव, वोटिंग से पहले सदन स्थगित

जानें फिर क्यों बदली चुनाव की तारीख?

आपको बता दें कि डीसी निशांत कुमार ने पहले भी मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 24 जनवरी को मतदान होना था, लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने इस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया। अदालत ने 29 जनवरी के बाद चुनाव कराने के निर्देश दिए। HC के इसी आदेश के बाद डीसी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो