whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेट पार्ट में घाव, पेट में तेज दर्द...कर्नाटक के स्कूल में 8 साल की बच्ची से 3 युवकों ने किया गैंगरेप

Karnataka Girl Child Gang Rape: कर्नाटक में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। 3 युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची की हालत नाजुक है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। आइए जानते हैं कि बच्ची के साथ के साथ क्या हुआ?
12:15 PM Feb 03, 2025 IST | Khushbu Goyal
प्राइवेट पार्ट में घाव  पेट में तेज दर्द   कर्नाटक के स्कूल में 8 साल की बच्ची से 3 युवकों ने किया गैंगरेप
मेडिकल रिपोर्ट से हुआ वारदात का खुलासा।

Karnataka 8 Year Old Girl Gangrape: कर्नाटक में गैंगरेप हुआ है। 8 साल की बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे पेट में तेज दर्द उठा और प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा। मां ने देखा तो प्राइवेट पार्ट पर घाव था। वह उसे अस्पताल लेकर गई तो मेडिकल टेस्ट में मामले का खुलासा हुआ। घटना मांड्या जिले की है। बच्ची के साथ 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। मेडिकल में खुलासा होने के बाद जब मां ने बच्ची को बहलाया तो उसने घटना के बारे में बताया।

Advertisement

बच्ची के साथ हुई हरकत के बारे में जानकार माता-पिता मेडिकल रिपोर्ट लेकर मांड्या पुलिस स्टेशन गए और सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। बच्ची इस समय मांड्या जिले में ही आयुर्विज्ञान संस्थान (MIMS) अस्पताल में भर्ती है। एक टीम ने उसकी काउंसिलिंग करके बयान दर्ज किए और आगे की कार्रवाई शुरू की। मांड्या के पुलिस अधीक्षक (SP) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने घटनाक्रम की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:चक्कर आए, उल्टियां लगीं, बेहोश हो गए; उदयपुर में Food Poisoning से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

Advertisement

चॉकलेट दिलाने के बाद ले गए थे स्कूल

SP मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि बच्ची की तबीयत अभी ठीक है। उसकी काउंसिलिंग की गई है। बच्ची ने घटना के बारे में बताया है। 31 जनवरी को उसके साथ हरकत हुई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अभी तीनों आरोपी अज्ञात हैं। बच्ची ने बताया कि वह बच्चों के साथ घर के पास ग्राउंड में खेल रही थी कि 3 युवक आए और उसे बहलाकर अपने साथ ले गए। वे उसके चॉकलेट दिलाकर सरकारी स्कूल में ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Advertisement

पीड़िता उस स्कूल की छात्रा नहीं है, लेकिन क्योंकि शाम को स्कूल खाली था, इसलिए वहां बच्ची को ले जाकर मौके का फायदा उठाया। बच्ची ने स्कूल के बारे में बताया है। स्कूल में और उस तक जाने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरे खंगाले जाएंगे, ताकि बच्ची को साथ ले जाने वाले युवकों की पहचान हो सके। बच्ची ने यह भी बताया कि लड़कों ने उसे धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें:शारीरिक संबंध बनाते-बनाते क्यों घोंट दिया युवक का गला? बरेली की महिला ने सुनाई मर्डर की कहानी

SP मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि माता-पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जल्दी ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवकों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे, ताकि लोगों को इस घटनाक्रम से सबक मिले।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो