होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कपड़े का रंग भी कटवा सकता है चालान! कार चलाने जा रहे हैं तो जरूर रखें ध्यान

Challan Due To T-Shirt Color : सोचिए कि आप अपनी कार से कहीं जा रहे हैं। आपके पास गाड़ी के सारे कागज भी हैं। आपने सीटबेल्ट भी लगा रखी है। ट्रैफिक नियमों का पालन भी कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर आपको पता चले कि आपका चालान कट गया है आपको कैसा लगेगा?
10:08 PM Aug 19, 2024 IST | Gaurav Pandey
Advertisement

यूं तो आप जानते होंगे कि आम तौर पर चालान किन वजहों से कटता है। अगर आप कार चला रहे हैं और आपने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी तो आपका चालान कटना तय है। इस तरह से टेक्नोलॉजी ने एक तरफ तो ट्रैफिक पुलिस का काम आसान किया है और लोगों के अंदर नियमों को लेकर जागरूकता भी फैलाई है। लेकिन, दूसरी ओर इसी टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ मामले तो ऐसे आए हैं जिनमें कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा गया मगर फिर भी चालान काट दिया गया।

Advertisement

यह मामला जुड़ा हुआ है बेंगुलुरु में काम करने वाले एक शख्स से। केशव किसलय नाम का यह शख्स अपनी कार से निकला था। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि ट्रैफिक कैमरे ने उनका चालान काट दिया है। चालान में वजह लिखी थी सीटबेल्ट न लगाना। मगर केशव का कहना है कि मैं हमेशा सीटबेल्ट लगाकर ही चलता हूं। पहले तो केशव हैरान-परेशान होते रहे। लेकिन, बाद में पता चला कि असल में ये चालान सीटबेल्ट न लगाने की वजह से नहीं कटा था बल्कि केशल ने जो कपड़े पहन रखे थे उनकी वजह से कटा।

सीटबेल्ट नहीं तो क्यों कटा चालान?

दरअसल, केशव का जिस दिन यह चालान कटा उस दिन उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी। टी-शर्ट का रंग भी काला था और सीटबेल्ट का रंग भी काला था। ऐसे में कैमरे को पता ही नहीं चल पाया कि केशव ने सीटबेल्ट पहनी तो हुई है लेकिन एक जैसा रंग होने की वजह से अंतर नहीं पता चल पा रहा है। इसी के चलते केशव का चालान कट गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर जब केशव ने अपनी बात रखी तो बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और ईमेल से शिकायत की जानकारी देने को कहा।

Advertisement

केशव की कहानी देती है बड़ा सबक

केशव ने सारी डिटेल्स ईमेल के जरिए भेज दीं और करीब एक सप्ताह के अंतर उनका चालान कैंसिल कर दिया गया। बता दें कि इस तरह के कई मामले इस समय सामने आ रहे हैं जिनमें डार्क कलर के कपड़े पहनने की वजह से कैमरा सीटबेल्ट को डिटेक्ट नहीं कर पाता है और चालान काट देता है। इसलिए केशव किसलय की कहानी से सबर लीजिए और अगर कार से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो क्या कपड़े पहनने जा रहे हैं इस पर भी दिमाग जरूर लगाएं। वरना आपको बिना मतलब की दौड़भाग करनी पड़ सकती है।

Open in App
Advertisement
Tags :
special-newstraffic challantraffic rules
Advertisement
Advertisement