कांग्रेस ने जारी की 5वीं लिस्ट, जयपुर उम्मीदवार सुनील शर्मा की जगह पूर्व मंत्री लड़ेंगे चुनाव
Congress Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में एक्टिव हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट जारी की, जिसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बार पार्टी ने राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। जयपुर से सुनील शर्मा को हटाकर प्रताप सिंह खाचरियावास उम्मीदवार बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सांसद जनरल वीके सिंह का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
गहलोत सरकार में मंत्री थे खाचरियावास
कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट मिला है, जोकि गहलोत सरकार में मंत्री थे, लेकिन वे 2023 विधानसभा चुनाव हार गए थे। पार्टी ने एक बार फिर प्रताप सिंह खाचरियावास पर विश्वास जताया है।
कौन हैं सुनील शर्मा, जिनका टिकट कांग्रेस ने लिया वापस
कांग्रेस ने पहले जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी ने उनसे टिकट वापस ले लिया। सुनील शर्मा जगतपुरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर हैं। उन पर द जयपुर डायलॉग्स सोशल मीडिया पेज और चैनल का डायरेक्टर होने का आरोप लगा है। इस सोशल मीडिया पेज पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ में बातें कही गई हैं।
सुनील शर्मा ने कुछ समय पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। वह इस दौरान कांग्रेस नेताओं से भी खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि एक्स पर उनके खिलाफ जो कुछ भी चल रहा था, उस पर कांग्रेस नेताओं को उनका बचाव करना चाहिए था। हालांकि उन्होंने कहा कि चाहे जो कुछ हो, मैं गांधी और नेहरू के आदर्शों पर चलता रहूंगा।
यह भी पढ़ें : बसपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को मिला टिकट, देखें पूरी List
ये बनाए गए हैं उम्मीदवार
चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : प्रतिभा सुरेश धानोरकर
जयपुर (राजस्थान) : प्रताप सिंह खाचरियावास
दौसा (ST) (राजस्थान) : मुरारी लाल मीणा