राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे चरणजीत सिंह चन्नी और जिग्नेश मेवाणी? सुखजिंदर रंधावा ने तोड़ी चुप्पी
Charanjit Singh Channi Jignesh Mevani Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच चर्चा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गुजरात के नेता जिग्नेश मेवाणी को राजस्थान से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। कहा जा रहा है कि दलित चेहरों को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस अपनी जीत के आंकड़े को बढ़ाना चाहती है। हालांकि अब केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ दी।
पंजाब के नेता राजस्थान से क्यों लड़ेंगे?
उन्होंने कहा कि सीईसी की मीटिंग में इन दोनों नामों पर कोई चर्चा नहीं की गई है। न तो चरणजीत सिंह चन्नी और न ही जिग्नेश मेवाणी का कोई नाम है। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नेता हैं, उन्हें राजस्थान से चुनाव क्यों लड़ाया जाएगा। रंधावा ने कहा- पता नहीं किसने ये नाम किसने चलाए। मुझे भी इस बारे में कॉल आया था, लेकिन ऐसी किसी बात की कोई चर्चा नहीं है। रंधावा ने कहा- हमारी सभी सीटों पर चर्चा हो गई है। हमने हर सीट पर एक ही नाम सुझाए हैं। लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
दलित वोटरों पर नजर
जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी और जयपुर से दलित नेता जिग्नेश मेवानी को चुनावी मैदान में उतारने की बात कही जा रही थी। कहा जा रहा था कि गुजरात वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवानी और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जरिए कांग्रेस दलित वोटरों पर खास नजर रख रही है।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खारिज कीं सभी अटकलें
दरअसल, श्रीगंगानगर में अनुसूचित जाति और सिख का बड़ा वोट बैंक है, कहा जा रहा था कि कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को उतारकर दलित और सिख वोट बैंक को साध सकती है। हालांकि श्रीगंगानगर में बाहरी लोगों का विरोध भी हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को उतारने की गलती नहीं करेगी। यही वजह है कि बाहरी नेता के सवाल पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि पंजाब के नेता यहां क्यों लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं दानिश अली, जिनके शामिल होते ही वेस्ट यूपी में मजबूत हुई कांग्रेस, कहां से ठोकेंगे ताल?