कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कब आएगी? इस दिन उम्मीदवारों के नाम से उठ सकता है पर्दा
Congress Second Candidate List 2024 : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च को जारी की। इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम थे। अब मन में यह सवाल उठ रहा है कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट कब जारी करेगी। हालांकि, अब इससे पर्दा उठ गया है।
15 सीटों पर नहीं बन पाई सहमति
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी 2 दिन उम्मीदवारों को नाम पर मंथन करेगी। इसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा। बताया जाता है कि करीब 15 सीटों पर अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है।
12 मार्च को जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होनी है। ऐसे में उम्मीद है कि 12 मार्च को वह अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल और केसी वेणुगोपाल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने राहुल गांधी को केरल की वायनाड, भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण, शशि थरूर को केरल की तिरुअनंतपुरम और केसी वेणुगोपाल को केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कर्नाटक की शिमोगा सीट से गीता शिवराज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है, जो कन्नड़ एक्टर शिवराज कुमार की पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें: विकास उपाध्याय कौन हैं, जिन्हें कांग्रेस ने रायपुर से बनाया उम्मीदवार; क्या रोक पाएंगे BJP का विजय रथ?
9 राज्यों में घोषित किए गए उम्मीदवार
कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, केरल की 16, मेघालय की 2, तेलंगाना की 4, लक्षद्वीप, त्रिपुरा, नगालैंड और सिक्किम की 1-1 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें जनरल कैटेगरी के 15, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के 24 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, 50 साल से कम उम्र के 12 प्रत्याशी, 50-60 उम्र के 8 प्रत्याशी, 61-70 साल के 12 प्रत्याशी और 71-76 साल के 7 प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें: सुरेश पचौरी कौन हैं, जिन्होंने कांग्रेस के 10 नेताओं के साथ थामा बीजेपी का दामन