Congress Third List में खरगे के दामाद और अधीर रंजन का नाम, देखें 57 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
Congress Third List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। अब राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 57 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक की गुलबर्गा से और अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इन राज्यों में उतारे गए उम्मीदवार
कांग्रेस की तीसरी सूची में अरुणाचल प्रदेश में 2, गुजरात में 11, कर्नाटक में 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना में 5-5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। पश्चिम बंगाल की 8 और पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं।
यह भी पढे़ं : दिग्विजय सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस उतारेगी ये उम्मीदवार
अबतक 138 उम्मीदवारों के नामों की हो चुकी है घोषणा
दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसके बाद पार्टी ने 57 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। लोकसभा चुनाव के लिए अबतक पार्टी 138 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट मिला था।
यह भी पढे़ं : क्या जेल से चलेगी दिल्ली सरकार? केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP ने बताया पूरा प्लान
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम को मिला टिकट
कांग्रेस ने एक बार फिर अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला टीएमसी के प्रत्याशी और क्रिकेटर यूसुफ पठान से होगा। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वे अरुणाचल पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।