whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में भगदड़, कई घायल; जानें अब कैसे हैं हालात?

Odisha Stadium Stampede Before India-England ODI Match: ओडिशा के कटक में स्थित बाराबती स्टेडियम में बुधवार सुबह भगदड़ मच गई। इसी स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड की वनडे सीरीज के तहत दूसरा वन-डे मैच खेला जाएगा।
03:15 PM Feb 05, 2025 IST | Pooja Mishra
भारत इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में भगदड़  कई घायल  जानें अब कैसे हैं हालात

Odisha Stadium Stampede Before India-England ODI Match: ओडिशा के कटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिस स्टेडियम में 9 फरवरी को भारत एवं इंग्लैंड की वनडे सीरीज के तहत दूसरा वन-डे मैच खेला जाएगा, उसी स्टेडियम में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए और कई बेहोश हो गए। दरअसल, बाराबती स्टेडियम में आज टिकट काउंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई।

Advertisement

टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़

बताया जा रहा है कि टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस भगदड़ में कई लोग बेहोश भी हो गए और कई लोग घायल हो गए हैं। यहां टिकट खरीदने आए लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से स्टेडियम में इस तरह की भगदड़ की स्थिति पैदा हुई है।

Advertisement

Advertisement

वन-डे मैच को लेकर एक्साइटमेंट

जानकारी के अनुसार, लोगों के बीच भारत और इंग्लैंड के वन-डे मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है। इसी के चलते लोग पहले दिन ही मैच के लिए टिकट खरीदने टिकट काउंटर पहुंचे। लेकिन यहां टिकट खरीदने वालों की संख्या हजारों की तादाद में पहुंच गई। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बीच भी भीड़ कंट्रोल के बाहर हो गई और स्टेडियम में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका? मध्य प्रदेश की ‘गोल्डन कार’ का रहस्य अनसुलझा

बताया जा रहा है कि कई लोग मंगलवार रात से ही टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 11,500 टिकट के लिए 10,500 लोग मंगलवार की रात से ही लाइन में खड़े थे। वहीं बुधवार की सुबह और कई हजार लोग टिकट की लाइन में जुड़ गए। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और यह घटना हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने टिकट बिक्री व्यवस्था पर सवाल उठाए और उन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो