Cyclone Fengal: कमजोर पड़ा तूफान 'फेंगल', मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट, 30 नवंबर तक इन शहरों में दिखेगा असर
Cyclone Fengal latest update: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम एरिया से उठ रहे चक्रवात फेंगल पर मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार चक्रवात अब कमजोर पड़ता जा रहा है, जो तूफान पहले 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था अब उसकी स्पीड घटकर 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह गई है।
मौसम विभाग के अनुसार लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसका खतरा खत्म हो गया है। दरअसल, तूफान की रफ्तार कम होने पर ठंडी हवाओं का असर घटेगा। वहीं, अब ये 30 नंवबर की सुबह तमिलनाडु और चेन्नई समेत आसपास के तटीय हिस्सों में पहुंचेगा, जिससे इस इलाके में भारी बारिश होने का अनुमान है। लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
तेज बारिश और होगा भूस्खलन
मौसम विज्ञान के अनुसार चक्रवात फेंगल उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक इसके उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी तटों, विशेष रूप से पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम तक पहुंचने की आशंका है। इसेस इन इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन होने की आशंका बनी हुई है।
इन शहरों में रेड अलर्ट जारी, चलेंगी ठंडी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में चक्रवात फेंगल की स्पीड करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और वह चेन्नई की तरफ बढ़ रहा है। चक्रवात के चलते कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। जिसका मतलब है कि इन इलाकों में मध्यम से तेज भारी बारिश होने की आशंका है। यहां ठंडी हवाएं चलेंगी, लोगों से अपील है कि वह अपने घरों में रहें। लोग मौसम के बारे में लगातार अपडेट लेते रहें। समुद्र के आसपास न जाएं।
स्कूल कॉलेज बंद, लोग घरों में जुटा लें ये जरूरी सामान
चक्रवात फेंगल के कारण स्थानीय प्रशासन ने चेन्नई, पुडुचेरी, कराईकल चेंगलपट्टू और आसपास के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। लोगों से आग्रह किया गया है कि अपने घरों में टॉर्च, बैटरी और पीने के पानी सहित इमरजेंसी मेडिकल किट साथ रखें।
ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का हार्ट अटैक से निधन, एक्सीडेंट के बाद हाॅस्पिटल में भर्ती थे