होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या सिलेंडर-पत्थर से वाकई पलट सकती है ट्रेन? आखिर क्या कहता साइंस

Train Accidents Scientific Review: भारतीय रेलवे आजकल ट्रेन पलटाने जैसी साजिशों से जूझ रहा है, लेकिन क्या वाकई ट्रेन पलट सकती है? सिलेंडर, पत्थर और सिक्के जैसी चीजें वाकई ट्रेन को पलटा सकते हैं, आइए जानते हैं कि साइंस क्या कहता है?
01:27 PM Sep 10, 2024 IST | Khushbu Goyal
Train Accident
Advertisement

Ajmer Kanpur Train Accident Inside Story: आजकल ट्रेनों के साथ हो रही दुर्घटनाओं से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आज राजस्थान के अजमेर में फुलेरा से अहमदाबाद जा रही ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। ट्रेन के रास्ते में किसी ने पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रख दिए, जिनका वजन करीब 70 किलो था। ट्रेन इससे टकराई, लेकिन बेपटरी होने से बच गई। बीते दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश हुई थी। किसी ने पटरी पर सिलेंडर, पेट्रोल बम रख दिया था।

Advertisement

सिलेंडर से ट्रेन टकराई और वह दूर जाकर गिरा। अगर सिलेंडर ट्रेन के पहियों में फंस जाता तो ट्रेन पलट जाती और पैसेंजर्स मारे जाते। रेलवे विभाग ने दावा किया है कि इस तरह की हरकतें करके ट्रेन हादसा कराने की साजिश रची जा रही है, जबकि पुलिस विभाग का कहना है कि कोई साजिश नहीं है, बल्कि शरारती तत्वों की हरकतें हैं, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या वाकई सिलेंडर, पत्थर और सिक्के ट्रेन को पलटा सकता हैं? इस पर साइंस क्या कहता है? क्या ट्रेन ऐसे ही किसी भी चीज से टकराकर पलट जाएगी?

 

Advertisement

इस वजह से नुकसान नहीं पहुंचा सकते सिलेंडर-पत्थर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिलेंडर से ट्रेन नहीं पलट सकती। सिलेंडर भारी होता और इसका वजन गैस समेत करीब 20 किलो हो सकता है, लेकिन ट्रेन इससे कहीं ज्यादा भारी है, इसलिए एक 20 किलो का सिलेंडर ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। यह हो सकता है कि सिलेंडर फंस जाए और ट्रेन पटरी से उतर जाए, लेकिन इसके पलटने की बात ही नहीं उठती। ऐसा ही पत्थरों के साथ है।

चाहे जितने मर्जी बड़े पत्थर ट्रैक पर रख दिए जाएं, वे टक्कर लगने पर रगड़ खाएंगे और ट्रैक को नुकसान पहुंचाएगे। इनसे ट्रेन पटरी से उतर सकती है, लेकिन पलट नहीं सकती। ट्रेन के नीचे दबने से पत्थर चूर-चूर हो जाएंगे। न ही सिक्के हादसे का कारण बन सकते हैं, क्योंकि सिक्के तो ट्रेन के दबाव से पिचक ही जाएंगे। वैसे भी ट्रेन की पटरी के साथ छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है। आप जेल जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:18300 मील की रफ्तार से टकराएगा ‘तबाही का देवता’; जानें कब धरती के करीब पहुंचेगा एस्ट्रॉयड?

इसलिए डिरेल नहीं हो सकती ट्रेन

बता दें कि रेल हादसे हो जाते हैं, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन हादसे होने आसान नहीं हैं। रेलवे ट्रेनों की सुरक्षा के लिए कई तरह के तरीके अपनाता है। ट्रेन को डिजाइन ऐसे किया जाता है कि वह न पलट सकती है और न ही पटरी से उतर सकती है। क्योंकि ट्रेन के पहियों में काफी गैप होता है। इस वजह से ट्रेन के पहिए पटरी से चिपक जाते हैं।

उन्हें डिजाइन ऐसे किया जाता है कि वे मोड़ खाती पटरियों के साथ अपने आप मुड़ जाते हैं और तेजी से दौड़ते हैं। इनके किनारे भी बाहर की तरफ निकले होते हैं। अगर ट्रेन को डिरेल करना है तो उसके पहियों को पटरी से एक इंच ऊपर उठाना होगा, तब पहियों के बीच का हिस्सा ट्रैक से हटेगा और पटरी से उतरकर ट्रेन हादसे का शिकार हो जाएगी। सिलेंडर, सिक्के और पत्थर जैसी चीजें ट्रेन के पहियों को ऊपर नहीं उठा सकते।

यह भी पढ़ें: Navjot Sidhu करेंगे राजनीति में वापसी? लेटेस्ट वीडियो ने मचाई देश की सियासत में खलबली

Open in App
Advertisement
Tags :
Indian RailwaysTrain AccidentTrain Derailment
Advertisement
Advertisement