Maharashtra : बेटी की मौत पर शोले का वीरू बने पिता, पानी की टंकी पर चढ़ मांगा इंसाफ
Maharashtra News : महाराष्ट्र के अस्पताल में एक बच्ची की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ है। बच्ची के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया लेकिन बच्ची के पिता ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल बच्ची के पिता फिल्म शोले के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए और फिर बच्ची के लिए न्याय मांगने लगे।
मामला छत्रपति संभाजीनगर जिले का है। यहां के एक धर्मार्थ अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है। मृत बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है, संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए ।
पानी की टंकी पर चढ़ा पिता
पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते मृत लड़की के पिता को समझाने की कोशिश करते-करते पुलिसकर्मी थक गये। तितरखेड़ा की वृषाली दिलीप बोर्डे को सीने में गांठ के कारण 21 अक्टूबर को छत्रपति संभाजीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां के डॉक्टरों ने ट्यूमर का निदान करने के लिए 22 अक्टूबर को एक ट्यूब नमूना लिया। इसी दौरान ट्यूमर से खून बहने लगा और वृषाली कोमा में चली गयी, इसके बाद वह कोमा से बाहर नहीं आई तो 12 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त जरूर पढ़ लें यह खबर, संघर्ष समिति ने लिया ये बड़ा फैसला
डॉक्टर पर लगाया आरोप
इसके बाद वृषाली के परिवार ने छत्रपति संभाजीनगर के सिडको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि वृषाली की मौत डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण हुई है। अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : सांडों की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा को लगा चूना! ATM को किया तहस-नहस
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अस्पताल के डॉक्टर्स के खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है या नहीं लेकिन जिस तरह से पिता ने प्रदर्शन किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।