whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली से वाराणसी 3.5 घंटे में! लखनऊ, प्रयागराज समेत 12 स्टॉपेज; जानें यूपी में कब रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन?

Delhi to Varanasi Bullet Train Update: दिल्ली से वाराणसी का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा। इस रूट पर बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर है। इसके बनने से दिल्ली और वाराणसी की दूरी महज 3.5 घंटे में तय हो सकेगी।
11:47 AM Feb 07, 2025 IST | Sakshi Pandey
दिल्ली से वाराणसी 3 5 घंटे में  लखनऊ  प्रयागराज समेत 12 स्टॉपेज  जानें यूपी में कब रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली - वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

Delhi to Varanasi Bullet Train Update: दिल्ली से वाराणसी का सफर आसान नहीं होता है। ट्रेन और बस से वाराणसी पहुंचना काफी थका देने वाला ऑप्शन है तो वहीं प्लेन का किराया महंगा होने के कारण हर कोई इसका लाभ नहीं उठा सकता है। ऐसे में बुलेट ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए वरदान साबित हो सकती है। दिल्ली से वाराणसी तक 12 स्टेशनों को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन से यह सफर महज साढ़े 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Advertisement

कब तक पूरा होगा काम?

दिल्ली से वाराणसी की दूरी 782 किलोमीटर है। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों को 11-12 घंटे का समय लगता है। दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (DVHSRC) का काम 2029 तक पूरा हो जाएगा। इसकी कुल लागत 43,000 करोड़ तक आंकी गई है।

Delhi Varanasi Bullet Train

Advertisement

यह भी पढ़ें- Vande Bharat trains में होगा बड़ा बदलाव, 200 नई ट्रेनें जल्द आएंगी ट्रैक पर

Advertisement

13 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन दिल्ली समेत 13 स्टेशनों पर रुकेगी। बाकी के 12 स्टेशन यूपी में होंगे, वहीं दिल्ली का स्टेशन अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन (सराय काले खां) से शुरू होकर नोएडा सेक्टर 146, जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही के रास्ते वाराणसी के मंडुवाडीह तक जाएगी।

रोज रफ्तार भरेंगी 18 ट्रेनें

दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (DVHSRC) का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर हर दिन 18 ट्रेनें चलाई जाएंगी। सुबह 6 बजे से रात 12 बजे के बीच हर 47 मिनट पर एक बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। ऐसे में दिल्ली से वाराणसी समेत यूपी के कई शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

दिल्ली में बनेगी 15KM की सुरंग

दिल्ली के सराय काले खां में बुलेट ट्रेन के लिए नया अंडरग्राउंड स्टेशन बन रहा है। इसके लिए 15 किलोमीटर की सुरंग तैयार की जा रही है। वहीं लखनऊ में बुलेट ट्रेन का स्टेशन अवध क्रॉसिंग के पास होगा। यह स्टेशन अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Hydrogen Train पर बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी देश की पहली हाइड्रोजन से दौड़ने वाली ट्रेन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो