नशे में धुत ड्राइवर ने लिया गलत रूट, घबराई महिला ने लगाई चलते ऑटो से छलांग और फिर...
Bengaluru News: कर्नाटक के पूर्वी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार (2 जनवरी) को एक 30 वर्षीय महिला अचानक चलते हुए ऑटो से कूद गई। ये घटना तब हुई, जब उसे एहसास हुआ कि ड्राइवर उसके बताने के बावजूद रास्ते से भटककर किसी अनजान जगह की ओर जा रहा था। हालांकि महिला ने आधिकारिक तौर पर अधिकारियों को घटना की सूचना नहीं दी। लेकिन उसके पति अजहर खान ने बेंगलुरु शहर की पुलिस को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी। महिला के पति ने ने दावा किया है कि घटना के समय ड्राइवर नशे में था।
जानें क्या है पूरा मामला
पूर्वी बेंगलुरु में महिला ने नम्मा यात्री ऐप से ऑटो-रिक्शा बुक किया था। वो होरमावु से थानिसांद्रा में अपने घर जा रही थी। जब ड्राइवर ने नॉर्मल रूट की जगह हेब्बल की ओर बढ़ना शुरू किया, तो उसे कुछ गड़बड़ नज़र आई। कई बार उससे पूछताछ करने के बाद, उसे एहसास हुआ कि ड्राइवर ने वाहन रोकने के उसके अनुरोध पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। महिला के पिता ने आगे बताया, "जब गाड़ी नागवारा पहुंची तो ड्राइवर ने अचानक एक फ्लाईओवर की ओर गाड़ी मोड़ दी, जो रूट का हिस्सा नहीं था।"
इस दौरान जब महिला ने उससे ऑटो रोकने को कहा तो चालक ने उसकी बात अनसुनी कर दिया। जिसके बाद महिला चलती ऑटो से कूद गई। महिला के कूदने के बाद ड्राइवर महिला के पास और उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद उसने ऑनलाइन ड्राइवर को भुगतान कर दिया और दूसरे ऑटो से घर आ गई।
महिला के पति ने उठाए सवाल
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के पति अजहर खान ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा यह एक गंभीर मुद्दा है। अगर राय 9 बजे मेरी पति के साथ ऐसा हो सकता है तो आप सोच सकते हैं कि देर रात अन्य महिलाओं को कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता होगा।
सोशल मीडिया पर घटना के वायरल होने के बाद नम्मा यात्री ऐप ने अजहर खान ने संपर्क किया है और मदद की पेशकश की है। अजहर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।