होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Earthquake से 7 दिन में 4 देश और 9 राज्य कांपे; कहीं ये किसी बड़ी तबाही का संकेत तो नहीं?

Earthquake Alert Latest Update: बीते दिन तिब्बत में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इसका असर नेपाल, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला। मगर क्या आप जानते हैं कि नए साल की शुरुआत से ही कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
10:15 AM Jan 08, 2025 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

Earthquake Alert Latest Update: नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई है। बीते 7 दिन में लगातार कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस लिस्ट में भारत समेत 4 देशों के नाम शामिल हैं। मंगलवार की सुबह भूकंप ने तिब्बत में भयंकर तबाही मचाई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लगातार आ रहे भूकंप कहीं किसी बड़ी आपदा का संकेत तो नहीं दे रहे हैं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की इस पर क्या राय है?

Advertisement

7 दिन में कहां-कहां आया भूकंप?

NCS (National Centre for Sismology) के अनुसार 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच भारत, चीन के तिब्बत, नेपाल और म्यामांर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं भारत के 9 राज्य भूकंप से कांप चुके हैं।

यह भी पढ़ें- HMPV को 6 महीने की बच्ची ने कैसे हराया? मुंबई से मिली राहत की खबर

तारीखजगहतीव्रताकेंद्र
1 जनवरी 2025कच्छ, गुजरात3.2भचाऊ से 23 किलोमीटर दूर
2 जनवरी 2025सिक्किम3.9ताडोंग से 264 किलोमीटर दूर
3 जनवरी 2025गुवाहाटी, असम5.1म्यामांर
4 जनवरी 2025कच्छ, गुजरात3.6जमीन से 5 किलोमीटर नीचे
5 जनवरी 2025सोनीपत, हरियाणा3.0जमीन से 10 किलोमीटर नीचे
6 जनवरी 2025पालघर, महाराष्ट्र3.7डहाणू तालुका
7 जनवरी 2025दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम7.1तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे

रोज भूकंप आने के मायने

अब सवाल यह है कि पिछले 7 दिन से लगातार आ रहा भूकंप क्या किसी बड़ी तबाही का संकेत है? जाहिर है इसके बारे में पुख्ता दावा करना किसी के लिए संभव नहीं है, लेकिन NEHU (North Eastern Hill University) के जियोलॉजी प्रोफेसर देवेश वालिया की मानें तो भूंकप 3 तरीके से आता है। इसमें एक तरीका है Earthquake Swamp (भूकंप का झुंड)।

Advertisement

क्या है Earthquake Swamp?

अर्थक्वेक स्वाम्प के अंतर्गत जब भी कोई बड़ा भूकंप आता है तो इससे पहले कई छोटे-छोटे झटके महसूस किए जाते हैं। ऐसे भूकंप के केंद्र जमीन से 5-15 किलोमीटर गहरे होते हैं। ऐसे में हो सकता है कि पिछले दिनों से लगातार आ रहे भूकंप किसी बड़े भूकंप की चेतावनी हैं। मुमकिन है कि भविष्य में भूकंप अधिक तीव्रता से आए। हालांकि अगर यह झटके बंद हो जाते हैं तो बड़ा भूकंप आने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक? जब ताश के पत्तों की तरह गिरने लगती हैं इमारतें

Open in App
Advertisement
Tags :
Earthquake Alertearthquake news
Advertisement
Advertisement