फिर आया भूकंप...दहशत में लोग; असम और जम्मू-कश्मीर में लगे जोरदार झटके
Earthquake Tremors in Jammu Kashmir: देश की धरती आज सुबह फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। आज सुबह करीब सवा 6 बजे जम्मू कश्मीर मे डोडा, चिनाबा घाटी और असम के कुछ जिलों में भूकंप के जोरदार झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, डोडा जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही। चिनाब घाटी में 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिसका केंद्र डोडा जिले के गुंडोह क्षेत्र में था। असम के गुवाहाटी जिले में 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। हालांकि दोनों राज्यों में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जोरदार झटके लगने से लोग दहशत में हैं। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 32.95 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.83 डिग्री पूर्व में मिला है।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप
बता दें कि शनिवार को दोपहर के करीब साढ़े 3 बजे हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से डोल गई। शिमला जिले में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता वाला भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, शिमला में आया भूकंप काफी हल्का था और इसका केंद्र धरती के नीचे करीब 5 किलोमीटर की गहराई में 31.21 डिग्री उत्तर और 77.87 डिग्री पूर्व में मिला। इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस झटके को आगामी खतरे की आहट माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड में भी लगे थे भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत से ही दुनिया भूकंप के झटके झेल रही है। 1 जनवरी को जापान (Japan) में और 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। ताजा अपडेट के अनुसार, शनिवार 12 अक्टूबर को
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के केर्माडेक आइलैंड्स (Kermadec Islands) पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही थी। न्यूजीलैंड की जियोफिजिक्स एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप दक्षिण दिशा से आया था और सुबह करीब साढ़े 6 बजे देश की धरती को हिलाया। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।