भूकंप के झटकों से महाराष्ट्र में दहशत, अचानक धरती हिलने से मची लोगों में अफरा तफरी, जानें कितना पड़ा असर?
Earthquake Tremors in Nanded of Maharashtra: आज महाराष्ट्र में भूकंप के झटकों से दहशत फैली हुई है। आज सुबह करीब 7 बजे अचानक धरती हिलने लगी तो लोगों में अफरा तफरी मच गई। भूकंप नांदेड़ में आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, नांदेड़ जिले के हदगांव शहर के गांव सावरगांव में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से धरती पर चल रही उथल पुथल के चलते लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश पहले से ही मिले हुए हैं।
बीते दिन मध्य प्रदेश में आया था भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप आया था। रविवार देर रात भूकंप के झटकों से अचानक धरती हिली तो लोगों में अफरा तफरी मच गई, हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही, लेकिन झटके लगने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मिला था। हालांकि इस भूकंप किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सिवनी के आस-पास ज्यादा झटके लगने लोग कई घंटे घरों से बाहर रहे।
इंडोनेशिया में भी लगे थे भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन सुबह करीब 5 बजे इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके लगे थे। इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (Geophysics Agency) ने इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को देश के पूर्वी उत्तर मालुकु प्रांत में भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र दक्षिण हलमहेरा रीजेंसी से 7 किलोमीटर दूर उत्तर दिया में समुद्र के अंदर 11 किलोमीटर की गहराई में मिला था। हालांकि इतनी तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी आने की चेतावनी नहीं मिली, लेकिन समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं। बता दें कि इंडोनेशिया के लिए भूकंप इसलिए खतरनाक है, क्योंकि यह 120 से ज्यादा ज्वालामुखियों का देश है, जो एक्टिव हैं।