Fact Check: क्या सच में 2 साल बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई
Retirement Age Extension Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट की ऐज 2 साल के लिए बढ़ा दी है। अब लोग 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे। वायरल पोस्ट में एक लिखित दस्तावेज भी है, जिस पर रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने से जुड़ी पूरी डिटेल लिखी है, लेकिन इस पोस्ट को गलत बढ़ाया जा रहा है।
प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से जानकारी देकर इस पोस्ट को झूठ करार दिया गया। ब्यूरो ने इस पोस्ट के फैक्ट चेक किए और जांच पड़ताल करने के बाद बताया गया कि सरकार ने रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। वायरल हो रही पोस्ट सरासर गलत है, लोग इस पर भरोसा न करें। ऐसी किसी भी जानकारी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें, धोखा हो सकता है।
वायरल पोस्ट में किया गया यह दावा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि स्कीम का नाम 'रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना' है। इस स्कीम के तहत ही रिटायरमेंट ऐज बढ़ाई गई है। 1 अप्रैल 2025 से रिटायरमेंट की उम्र 2 साल और बढ़ जाएगी। अब लोग 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे। इस स्कीम का लाभ केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी उठा सकेंगे।
वहीं PIB प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो ने इस दावे को फर्जी बताया और हिदायत दी कि किसी तरह की झूठे दावों ने न फंसें। सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। वायरल पोस्ट में जो कागज दिखाया गया है, वह फर्जी है। जिस स्कीम के बारे में बताया गया है, मनगढ़ंत है। अगर सरकार इस तरह का फैसला लेगी तो बाकायदा मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी।
क्या सरकार रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने का सोच रही?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने पर अभी कोई विचार नहीं कर रही। यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की तरफ से दी गई थी, जब अगस्त 2023 में उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया था।