होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Noida International Airport के लिए जिन किसानों ने दी जमीन, वही होंगे पहले पैसेंजर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। बता दें कि जिन किसानों ने इसके लिए जमीन दी है, वे इसकी पहली फ्लाइट में पहले यात्री होंगे।
06:22 PM Nov 06, 2024 IST | Ankita Pandey
Noida International Airport
Advertisement

Noida International Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) का काम तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर रोज कोई नया अपडेट मिलता रहता है। ऐसा ही एक अपडेट उन किसानों को लेकर आया है, जिन्होंने एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीन दी है। जानकारी मिली है कि उन किसानों को सम्मान देने के लिए एयरपोर्ट से चलने वाली पहली फ्लाइट पर  इसकी पहली उड़ान में पहले यात्री होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

किसानों को मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन किसानों को सम्मानित करने की योजना बनाई है, जिन्होंने एयरपोर्ट के विकास के लिए अपनी जमीन दी है। सरकार का प्लान है कि एयरपोर्ट के चालू होने के बाद शुरू होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट होगी। सरकार ने इस एयरलाइन को उन किसानों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर चुना है।

जानकारी मिली है कि उद्घाटन समारोह के दौरान पहली फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य वीआईपी शामिल होंगे, जो नोएडा से लखनऊ तक किसानों की पहली हवाई यात्रा में शामिल होंगे। किसानों के योगदान का सम्मान करने के लिए एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट पूरी तरह से किसानों को समर्पित होगी। इस फ्लाइट में कुल 210 सीटें होंगी और इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण में अपनी जमीन दी है।

Representative Image

Advertisement

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जैसा कि हम जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अभी चल रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है।  यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी एयरपोर्ट योजना है। बता दें कि यह एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।

ऑपरेशनल होने के साथ ही एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिसमें  25 डोमेस्टिक फ्लाइट, 3 इंटरनेशनल फ्लाइट और 2 कार्गो फ्लाइट होंगी। बता दें कि शुरुआती इंटरनेशनल फ्लाइट सिंगापुर और दुबई के लिए होंगी।

इसके उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि फ्लाइट के ऑपरेशनल होने के लगभग  30 दिन पहले ये ही आप टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Indian Army में भर्ती का इंतजार खत्म! UP के 13 जिलों में Agniveer Rally का शेड्यूल तय

Open in App
Advertisement
Tags :
jewar noida international airportNoidaNoida International AirportNoida International Airport Construction UpdateNoida International Airport update
Advertisement
Advertisement