तीन बार के BJP MLA मुनीरत्न कौन? जिन पर रेप केस में FIR, पहले से जेल में ये नेता
Karnataka BJP MLA Muniratna Rape Case: कर्नाटक के राजराजेश्वरी से भाजपा विधायक मुनिरत्न के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना एक रिसाॅर्ट की है। विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि बीजेपी विधायक मुनिरत्न पहले से न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर ठेकेदार को धमकाने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने मुनिरत्न को 14 सितंबर को अरेस्ट किया था। बीजेपी विधायक को कोर्ट ने 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा हैं।
बता दें कि मुनिरत्न पर दलित ठेकेदार को धमकाने, उसे जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक शब्द कहने और रिश्वत मांगने का आरोप है। एमएलए के खिलाफ ठेकेदार ने 2 मामले 13 सितंबर को दर्ज करवाए थे। उन्हें पुलिस ने कोलार जिले से अरेस्ट किया था। ठेकेदार ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि विधायक ने उससे 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और रिश्वत नहीं देने पर काम खत्म करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं विधायक ने उसके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे।
ये भी पढ़ेंःगोलीबारी में दबी दलितों की चीखें, आंखों के सामने फूंका घर… नवादा के अग्निकांड की पूरी कहानी
जानें कौन हैं मुनिरत्न
मामला सामने आने के बाद विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि पिछले 15 सालों में मुझ पर ऐसा आरोप किसी ने नहीं लगाया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। बता दें कि 58 साल के मुनिरत्न फिल्म प्रोड्यूसर और ठेकेदारी का काम करते थे। वे पहली बार नाॅर्थ बेंगलुरु से काउंसलर बने, फिर 2013 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2018 में भी वे विधायक चुने गए। इससे पहले वे कांग्रेस में थे लेकिन 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए। 2023 में फिर भाजपा से विधायक बने।
ये भी पढ़ेंः Salman Khan के पिता को धमकी देकर फरार हुई महिला, बोलीं- “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?”