Video: नजर ना लगे! जर्मन एम्बेसडर ने नई BMW में लटकाई नींबू-मिर्च, नारियल फोड़ा
German Ambassador Philipp Ackermann Ties Nimbu Mirchi BMW Electric Car: भारतीय परंपराओं में नींबू-मिर्च का इस्तेमाल बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, माना जाता है कि नींबू-मिर्च लटकाने से न सिर्फ बुरी नजर से दूर रहते हैं, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी कम होता है। हालांकि दूसरी ओर कुछ लोग इन्हें अंधविश्वास और रूढ़िवादी परंपराएं मानते हैं। भले ही आज इस बात पर इसे मानने या ना मानने पर बहस होती हो, लेकिन ये भी सच है कि आज के जमाने में भी इसका इस्तेमाल भरपूर देखा जाता है। यहां तक कि लोग नई कार खरीदने पर भी इसे अपनाने लगे हैं। मंगलवार को भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन भी ऐसा करते देखे गए।
बांधी नींबू-मिर्च, फोड़ा नारियल
दरअसल, उन्हें नई ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) दिया गया है। बीएमडब्ल्यू की चमचमाती कार में बैठने से पहले एकरमैन ने इसमें 'नींबू-मिर्ची' बांधी और फिर नारियल भी फोड़ा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। उनके इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा- एक स्वस्तिक भी बनाना चाहिए था। एक ने लिखा- देसी कल्चर, विदेशी मेहमान। वहीं एक ने लिखा- नींबू-मिर्च इंटरनेशनल हो गया।
ये भी पढ़ें: ‘स्टेज सेट’, तारीख का हुआ ऐलान, वायनाड से चुनावी डेब्यू करेंगी प्रियंका गांधी
पॉल्यूशन को कम करना उद्देश्य
भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने इस अवसर पर कहा- "जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। सर्दियों के समय में पर्यावरण प्रदूषण काफी ज्यादा हो जाता है। इसलिए मुझे लगा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था। मैंने इसके लिए अपने हेडक्वार्टर में बात की थी। थोड़े ही दिन बाद मेरी मांग को स्वीकार कर लिया गया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रदूषण कम करती है।''
ये भी पढ़ें: Video: ये हैं देश के टॉप-5 कुख्यात गैंगस्टर, नाम से ही कांपती हैं हस्तियां
वीडियो हो चुका है वायरल
आपको बता दें कि एकरमैन को 2022 में नई दिल्ली में जर्मन राजदूत बनाया गया था। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह दूतावास के कर्मचारियों के साथ 2023 में ऑस्कर विजेता गीत नाटू नाटू पर एक डांस फ्लैश मॉब का प्रदर्शन करते नजर आए थे। इसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें: बंद कमरे में हुई थी IPS Ajith Kumar और RSS नेताओं की मीटिंग, नहीं मिला कोई ‘गवाह’