गुलाम नबी आजाद का यू-टर्न, अनंतनाग से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, DPAP ने उतारा दूसरा उम्मीदवार
Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने यू-टर्न लेते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग-राजौरी सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया। अब आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में डीपीएपी की ओर से उनकी जगह पर मोहम्मद सलीम पर्रे को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर गुलाम नबी आजाद का मुकाबला डीपीपी की महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ अहदम से होना था।
यह भी पढ़ें : विदेश में दो अपार्टमेंट… 5.7 करोड़ का सोना, 1,400 करोड़ की मालकिन हैं बीजेपी उम्मीदवार
आजाद के फैसले से हैरान हैं लोग
डीपीएपी की जम्मू-कश्मीर की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी थी, लेकिन गुलाम नबी आजाद के अचानक से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से सभी हैरान हैं। हालांकि, अभीतक आजाद के चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पार्टी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 20 रुपये में फेक Voter ID और Aadhaar Card, 10वीं पास आरोपी ने यूट्यूब देख किया क्राइम
इस बयान के बाद आजाद ने वापस लिया नामांकन
आपको बता दें कि इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि वह जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने और यहां के लोगों की जमीन एवं नौकरियों के अधिकार की सुरक्षा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता लोगों की जमीन और उनके अधिकारियों की सुरक्षा करना है। इस बयान के बाद उन्होंने नामांकन वापस ले लिया।