होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'हम किसी के खिलाफ नहीं', नामांकन वापस लेने के बाद गुलाम नबी आजाद का पहला बयान

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव प्रचार में जुटी हैं। कड़ी धूप में दिग्गज नेता क्षेत्र में रैली और जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में गुलाम नबी आजाद ने अपना और अपनी पार्टी का एजेंडा बताया।
04:28 PM Apr 21, 2024 IST | Deepak Pandey
गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से की बातचीत।
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिग्गज नेता और उम्मीदवार क्षेत्र में जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नामांकन वापस लेने के बाद गुलाम नबी आजाद का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, हमारा एजेंडा सिर्फ विकास करना है।

Advertisement

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हमारा एजेंडा विकास करना, स्कूल-कॉलेज बनाना, मजदूरी और बेरोजगारी खत्म करना है। हमारा काम मतभेद कम करना है।

यह पढ़ें :‘मां और पत्नी नहीं लगातीं सिफारिश’, निजी जीवन पर खुलकर बोले सीएम भगवंत मान

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के बीच दूरियां कम करना मकसद

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच नफरत की दीवारों को गिराना मकसद है। जम्मू और कश्मीर के बीच, हिंदू और मुसलमान के बीच, पहाड़ी और कश्मीरी के बीच में दूरियां कम करना हमारा काम है। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पहले अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव का ऐलान किया था, इसके लिए उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भी भर दिया था, लेकिन बाद में आजाद ने अपने कदम वापस खींच लिए।

यह पढ़ें : गोंडा सीट पर मनकापुर राजघराने का दबदबा, विपक्ष ने खेला कुर्मी कार्ड, दिलचस्प हुआ मुकाबला

कौन क्या कह रहा, उससे कोई मतलब नहीं है : आजाद

बीजेपी कह रही है कि इंडिया गठबंधन के लोग आपस में एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं, इस सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि जिनको जो कहना है कहने दो, हम किसी के विरोध में नहीं है। इंडिया अलायंस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी क्या कहती है, उनसे मुझे कोई मतलब नहीं है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Ghulam Nabi Azadjammu kashmirlok sabha election 2024
Advertisement
Advertisement